Agnipath Recruitment पर भारतीय सेना का बड़ा अपडेट,......अब जल्द शुरू होगी अग्निविरो की भर्ती,

 अग्निपथ पर भारतीय सेना का बड़ा अपडेट,......अब जल्द शुरू होगी अग्निविरो की भर्ती,
IMAGE SOURCE GOOGAL


भारतीय सेना की न्यू स्कीम अग्निपथ योजना के विरोध में लगभग पूरे भारत में विरोध हो रहा है, भारी विरोध के बीच भारतीय सेना की और से एक बड़ा अपडेट सामने आया है ,भारतीय सेना ने घोषणा की ही की इस माह से अग्नि वीरो की भर्ती प्रकिया शुरू हो जाएगी,,
भारतीय सेना के जनरल मनोज पांडे ने मीडिया को दिए गए साक्षात्कार में कहा है कि जल्द जी agniviro की भर्ती शुरू की जाएगी,जनरल मनोज पांडे ने कहा कि अग्निपथ स्कीम के तहत आयु सीमा 21 साल से बढ़ा कर 23 साल kr दी गई है, वही दूसरी तरफ वायु सेना प्रमुख ने कहा कि 24jun से भारतीय वायु से में अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती शुरू हो जाएगी, वही जहा भारत के अलग अलग शहरों में इसका भरी विरोध देखने को मिल रहा है लेकिन भारतीय सेना के चीफ इस स्कीम से संतुष्ट दिखाई दिए,
इंडियन नेवी के चीफ एडमिरल हरी कुमार ने अपने बयान में कहा की ये योजना भारतीय सेनाओं में परिवर्तन का दौर ले कर आएगी,उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने जो भी फैसला किया है वो बहुत सोच समझ की किया है और हम (तीनो सेना) इस पर अमल करने को तैयार है,उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना से आवाम और सेना के बीच रिश्ता मजबूत होगा,,और साथ ही युवा भी सशक्त और आर्थिक रूप में मजबूत होंगे,4 साल बाद अग्निवीर सिविल में जाएंगे तो वो एक अनुशासित,,नागरिक बन कर राष्ट्र की विकास गति को और आगे ले कर जाएंगे,,

हालाकि इस योजना का कुछ अधिकारियों ने विरोध भी जताया है,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ