Agnipath Recruitment इस माह से शुरू ही जायेगा,जरुर पढ़े
image source twiter |
image source googal |
Agnipath Recruitment इस माह से शुरू ही जायेगा , लेफ्टिनेंट जनरल पूरी ने बताया की इस साल लगभग 46000 agniveer सैनिको की भर्ती होनी है ,इसके बाद आने वालो सालो में यह संख्या बढती जायगी ,
Agnipath Recruitment योजना के विरोध के बीच भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना ने Agnipath Recruitment के बारे मे Notifecation भी जारी कर दिया है ,इंडियन आर्मी ने जुलाई महीने से इंडियन आर्मी के वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर Registration शुरू होने की बात कही है .भारतीय सेना के मुताबिक 40 हजार सैनिको की भर्ती के लिये 83 भर्ती रैलीयों का आयोजन किया जायेगा ,पहला Agniveer बैच जिसमे लगभग 25 हजार अग्निवर शामिल होंगे इस साल दिसम्बर तक भारतीय सेना में शामिल हो जायेगा .अग्निवीर स्कीम की तहत पुरे भारत में अगस्त से भर्ती पर्क्रिया शुरू हो जायगी ,भर्ती के माप दंड पहले जैसे ही रखे गए है ,उनमे कोई बदलाव नही किया गया है ,
भारतीय नौ सेना में पुरुष और महिलओं दोनों कि भर्ती की जायगी ,जो की महिलाओ के लिये एक अच्छी खबर है ,भारतीय सेना के तीनो अंगो में इस साल दिसम्बर मे सैनिको की ट्रेनिंग शुरू हो जायगी ,Agniveer सैनिकों की सेवा और शर्ते नियमित सैनिको जैसे होंगी ,
अग्निवर सैनिको को साल में केवल 30 दिन की छुट्टी दी जाएगी ,और जरूरत पड़ने पर उनको सिक लीव भी दी जायगी ,अग्निवीर जवान भी अन्य नियमित जवानों की तरह पदक और अवार्ड पाने के हक़दार होंगे ,और इसके साथ ही अग्निवीर जवान csdकेन्टीन ,मिलिर्टी हॉस्पिटल ,यूनीफार्म अलाउंस ,ट्रेवल अलाउंस,जैसी सुविधाओं का लाभ भी ले सकेंगे ,
अग्निवीर सैनिक ४ साल से पहले अपनी सेवा को नहीं छोड़ सकते है ऐसा करने के लिये उनको उच्च अधिकारियों की सहमती लेनी आवश्यक होगी ,
image source twiter |
PAY एंड Allowances
अग्निपथ स्कीम में भर्ती होने वाले जवान को भर्ती के पहले साल 30 हजार रूपये पेमेंट दिया जायगा ,इस 30 हजार रूपये में से 9 हजार रूपये उनके सेवा निधि खाते में जमा किया जायेगा ,इसका मतलब ये है की पहले साल अग्निवीर सैनिक को 21 हजार रूपये पर मंथ इन हैण्ड मिलेगा ,इसी प्रकार दुसरे साल अग्निवीर जवान की 33 हजार रूपये दिए जायेंगे जिसमे से 9 हजार 900 रूपये सेवा निधि के लिये कट जायेगा ,और अग्निवीर जवानों को सेवा के दुसरे साल 23100 रूपये इन हैंड मिलेगा ,इसी तरह से अग्निवीर सैनिक को सेवा के तीसरे साल 36 हजार500 रूपये पेमेंट दी जायेगी जिसमे से 10 ह्जार 950रूपये सेवा निधि के कट जायेंगे और सैनिक को 25 हजार 550 रूपये इन हैंड दिए जायेंगे ,और सेवा के आखरी साल यानी चोथे साल अग्निवीर सैनिक को 40 हजार रूपये पर मंथ दिए जायंगे इस 40 हजार में से भी 12 हजार रूपये सेवा निधि फण्ड के काट लिये जायेंगे ,और अग्निवीर को 28 हजार रूपये इन हैंड दिया जायेगा ,और जब अग्निवीर 4 साल बाद रिटायर होगा तब उसको ११ लाख की सेवा निधि रकम दी जायेगी ,अगर को अग्निवीर जवान सेवा के दौरांन शहीद हो जाता है तो उनके परिवार को ४८ लाख रूपये दिए जायेंगे .
चार साल की सेवा के बाद जो जवान आगे की नौकरी के लिये सलेक्ट नही होगा उनको रिटायर कर दिया जायगा ,इन अग्निवीरो कोई अर्ध सैनिक बलों BSF,CRPF,ITBP,SSB,आसाम रायफल ,में 10 परसेंट का कोटा दिया जायेगा ,
अग्निवीर सैनिको को अन्य सरकारी सेवाओ में भी 10 परसेंट का कोटा दिया जायेगा ,और कोई अग्निवीर यदि अपना कोई खुद का काम शुरु करना चाहता है तो उसको भी बैंक से सस्ता लोन दिया जायेगा ,
तो मेरे दोस्तों जो भी भाई अग्निवीर बनना चाहता है वो जुलाई के महीने में इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर जाकर अपना Registration जरुर करवाए ,जय हिन्द
image source twiter |
image source twiter |
0 टिप्पणियाँ