RECRUITMENT RALLY NOTIFICATION(भर्ती की अधिसूचना)
जय हिन्द दोस्तों,जो मेरे दोस्त इंडियन आर्मी में भर्ती होना चाहते है उनके लिये सुनहरा मौका आ गया है ,भारतीय सेना ने अग्निवीर स्कीम के अन्तर्गत भर्ती की अधिसूचना ( NOTIFICATION) जारी की है ,जो भी योग्य उम्मीदवार है वो इस अधिसूचना को ध्यान से पढ़े ............
RECRUITMENT RALLY NOTIFICATION(भर्ती की अधिसूचना)
सभी अभ्यर्थी जो भारतीय सेना में शामिल होना चाहते है उनके लिये ऑनलाइन पंजीकरण (ONLINE REGISTRATION) करवाना जरुरी है ,योग्य अभ्यर्थी JOININDIANARMY.NIC.IN पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते है ,ये पंजीकरण जुलाई 2022 से शुरू हो जायेगा ,
किन पदों के लिये होगी भर्ती ,,,,,,,,,
निम्न पदों के लिये भर्ती की जायगी ,,,, अग्निवीर जनरल ड्यूटी ,अग्निवीर टेक्नीकल ,अग्निवीर कलर्क /अग्निवीर स्टोर कीपर ,और अग्निवीर ट्रेड्स मैन ,
(a) भर्ती प्रकिर्या (Enrolment.)
(1 ) उम्मीदवारों को चार (04) वर्ष की सेवा अवधि के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा,इन चार सालों में ट्रेनिंग का समय भी शामिल है ,
Translation result
(2 ) अग्निवीर स्कीम के तहत भर्ती होने वाले जवान किसी भी प्रकार से पेंशन और ग्रेच्युटी के हक़दार नही होंगे
(3) अग्निवीर सैनिको के सेवा उस दिन से गिनी जायगी जिस दिनाक से वे भर्ती हो जायेंगे ( date of enrolment)
(4 ) अग्निवीर सैनिको के लिये एक अलग रैंक बनया जायगा जो अभी के रैंक से अलग होगा ,
(5) अग्निवीर सैनिक को किसी भी प्रकार की ड्यूटी दी जा सकती है और भारत के किसी भी राज्य में ,,
(6) अग्निवीर सैनिको को अपनी सेवा काल के दौरान समय समय पर मेडिकल ,शारीरिक/लिखित/क्षेत्र परीक्षण से गुजरना होगा ,इसके आधार पर ही वे आगे नियमित सेवा के लिये चयनित होंगे ,,
(7) अग्निवीर सैनिको की किसी भी रेजिमेंट या यूनिट में तैनात किया जा सकता है
(8) अग्निवीर जवान को अपनी चार साल की नौकरी पूरी करनी जरुरी है ,चार साल के बाद सभी अग्निवीर सैनिको को सेवामुक्त(discharged) कर दिया जायेगा
(9 ) सभी सेवामुक्त(discharged) अग्निवीर सैनिको को सेवा निधि योजना के द्वारा एक निश्चित राशि दी जायेगी ,
(10 )Agniveers सैनिक किस भी प्रकार की पेंशन के हक़दार नही होंगे ,
और न ही सेवामुक्ति के बाद वे csd केंटीन, ECHS,के हक़दार होंगे
और न ही अग्निवीर सैनिको को एक्स सर्विस मैन का कोटा दिया जायेगा
neither will they be eligible for Ex Servicemen Contributory Health Scheme (ECHS),
Canteen Stores Department (CSD) facilities, Ex Serviceman status ,
नियमित सैनिक होने के लिये नियम (Enrolment for Regular Cadre)
अग्निवीर सैनिको की चार साल की सेवा पूरी होने के बाद उनको स्थाई नियमित सैनिक के आवेदन करने के छूट होगी ,लेकिन ये इस बात पर निर्भर करेगा की उन्होंने चार साल की सेवा में किस प्रकार का प्रदर्शन किया ,नियमित होने के लिये उनको अलग अलग एग्जाम देने होंगे और उनको पास करने के बाद ही उनके स्थाई नियमित सैनिक होने पर विचार किया जायगा ,स्थाई नियमित सैनिक के लिये चुनने का अधिकार केवल भारतीय सेना के पास होगा ,इसके लिये अग्निवीर सैनिक कोई दावा नही कर सकता है ,
भरतीय सेनाओ की मेडिकल शाखा को छोड़कर सभी में अग्निवीर सैनिक भर्ती होंगे ,
इमेज सोर्स ट्विटर |
छुट्टी ,(Annual Leave)
अग्निवीर सैनिको को एक साल में 30 दिन की छूट्टी दी जाएगी ,
इसके अलवा सिक लीव / मेडिकल लीव भी दी जाएगी ,मेडिकल लीव डॉक्टर की एडवाइस पर दी जायगी
वेतन, भत्ते और संबद्ध लाभ.(Pay, Allowances & Allied Benefits)
अग्निवीर पैकेज(Agniveer Package.)
अग्निवीर सैनिको को हर साल निम्न लिखित तरीके से पेमेंट दी जायगी
{1 } सेवा के पहले साल ,,,,,,.........30,000/ पर मंथ ( और लागू भत्ते )
{2 } सेवा के दुसरे साल ..............33,000/ पर मंथ ( और लागू भत्ते )
{3 } सेवा के तीसरे साल ............... 36,500/पर मंथ ( और लागू भत्ते )
{4 } सेवा के चौथे साल ................. 40,000 /पर मंथ ( और लागू भत्ते )
इस हर माह मिलने वाली पेमेंट से 30% जमा करना जरुरी है ,ये 30% सेवा निधि अकाउंट में जमा किया जायेगा
ये जमा रकम अग्निवीर सैनिको को सेवामुक्ति के समय दी जायेगी ,इस जमा रकम में भारत सरकार की तरफ से भी पैसा जमा किया जायेगा और सेवामुक्ति के समय पूरी राशी को ब्याज के साथ अग्निवीर सैनिक को दिया जायगा ,सेवा निधि से मिलने वाली रकम पूरी तरह से इनकम टैक्स फ्री होगी ,अभी तक की जानकारी के मुताबिक यह राशी 11 लाख तक हो सकती है .
Allowances. (भत्ते ) ,,,,,,,,,..
(1 ).. अग्निवीर सैनिको को उपर दिया गया वेतन ही दिया जायेगा ,,वे किसी भी प्रकार के डी ए {महंगाई भत्ते} और मिलिट्री पे के हकदार नहीं होंगे ,अग्निवीर सैनिक ड्रेस ,रिस्क और हार्ड शिप ,राशन ,ट्रेवल (यात्रा ) भत्ते पाने के हकदार होंगे ,
(2 ).. अग्निवीर सैनिक किसी भी प्रकार के कार्मिक भविष्य निधि याअन्य भविष्य निधि में इन्वेस्ट नही कर सकते है ,इसका मतलब ये है की अग्निवीर सैनिको का कोई भी फण्ड नही कटेगा ,सेवा निधि को छोड़कर ,अग्निवीर सैनिक Army Group Insurance Fund (AGIF) Schemes के लाभार्थी नहीं होंगे ,
इमेज सोर्स ट्विटर |
चार साल की सेवा के बाद बाहर निकलने वाले अग्निवीर सैनिको के लिए लाभ(Benefits for Personnel Exiting at Four Years of Service. After completing four)......चार साल की सेवा पूरी करने के बाद अग्निवीर सैनिको को सेवा निधि का लाभ देय जायगा ,अग्निवीर सैनिको को अग्निवीर' कौशल प्रमाण पत्र दिया जायेगा ,इसके अलावा जो अग्निवीर 10 th पास करके सेना में शामिल होगा उसको कक्षा 12" प्रमाणपत् दिया जायेगा ,
Requirement
(1 ) अग्निवीर सैनिक (सामान्य ड्यूटी) के लिये उमीदवार कक्षा 10 / मैट्रिक /कुल 45% अंकों के साथ पास और आयु 17 साल से 23 साल होना चाहए
अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी) के लिये प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक होने जरुरी है ।
(2 ) अग्निवीर (टेक्निकल ) के लिये विज्ञान में 10+2/इंटरमीडिएट परीक्षा पास | आयु 17 साल से 23 साल तक होनी चाहए
अभ्यर्थी के पास 50% अंक के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश होना जरुरी है ,और प्रत्येक विषय में 40% अंक होना जरुरी है
(3 ) अग्निवीर क्लर्क के लिये अभ्यर्थी किसी भी स्ट्रीम में 10+2 / इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना जरुरी है | अभ्यर्थी की आयु 17 साल से 23 साल होनी चाहए .
अग्निवीर स्टोर कीपर के लिये अभ्यर्थी के पास कॉमर्स,या साइंस होना जरुरी है ,जिसमे कुल 60% अंकों के साथ
पास होना जरुरी है और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50% अंक होने भी जरुरी है
(4 ) अग्निवीर ट्रेड मैन के लिये कक्षा 8 पास होना जरुरी है ,आयु 17 से 23 साल
पूरी जानकारी के लिये इंडियन आर्मी की वेबसाइट में विजिट करो
1 टिप्पणियाँ
Jai hind jai bharat
जवाब देंहटाएं