विशिष्ट पोस्ट

गढ़वाल रेजिमेंट का इतिहास/गढ़वाल राइफल्स की स्थापना

चित्र
गढ़वाल रेजिमेंट के बारे में पूरी जानकरी ...................... गढ़वाल राइफल,, गढ़वाल रेजिमेंट भारत की एक जानी मानी और गौरव शाली इतिहास वाली पलटन है इज फौजीनाम की इस कड़ी में आपको गढ़वाल राइफल के बारे में जानकारी दूंगा गढ़वाल राइफल भारतीय थल सेना की एक इन्फेंट्री बटालियन है,गढ़वाल राइफल की स्थापना सन् 1887 में हुई थी, सन 1887 गढ़वाल राइफल्स की स्थापना से पहले गढ़वाली युवकों को गोरखा रेजिमेंट में भर्ती किया जाता था,गोरखा रेजिमेंट के साथ गढ़वालियो ने अपनी वीरता और ईमानदारी से अपना लोहा मनवाया,,जिसके कारण 1886 में लाट सूबेदार बलभद्र सिंह नेगी और फील्ड मार्शल एफ एस राबर्ट्स (वीसी) के अथक प्रयासों के कारण गढ़वाल राइफल्स की स्थापना का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया, लाट सूबेदार बलभद्र सिंह नेगी को ही गढ़वाल राइफल का संथापक माना जाता है,, लाट सूबेदार लभद्रसिंह नेगी ने फील्ड मार्शल एफ एस राबर्ट्स के साथ बहुत समय तक ड्यूटी की थी ,,और अपनी बहादुरी का लोहा मनवाया था,,फील्ड मार्शल एफ एस राबर्ट्स लाट सुबेदार बलभद्र नेगी के वीरता,ईमानदारी,,और युद्ध कौशल के कायल थे,,फील्ड मार्शल एफ

बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) में भर्ती निकली है जल्दी आवेदन करे LAST DATE बढ़ गई है

बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के अलग अलग पदों पर भर्ती



बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने अलग अलग पद के लिए आवेदन मागे है, बीआरओ में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है,जो युवा बीआरओ में भर्ती होकर देश की सेवा करने चाहते है,उनके लिए बीआरओ ने भर्ती निकाली है,,अगर आप भारतीय युवा है और सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए ये गोल्डन चांस है,आप इस पेज में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े और कोई भी जानकारी आपको चाहिए तो नीचे कमेंट बॉक्स में मैसेज करे आपकी जरूर मदद की जाएगी,

BRO ने निम्नलिखित पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है ,सभी उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक है वो इस पेज में दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ ले ताकि आवेदन करते समय आपसे कोई गलती न हो,

बीआरओ रिक्रूटमेंट एडवाइट्समेंट नंबर 02 /22 के अंतर्गत निम्न पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए है.
1. स्टोर कीपर टेक्निकल
2. मल्टी स्किल्ड वर्कर(ड्राइवर इंजन स्टेटिक)

स्टोर कीपर टेक्निकल के लिए कुल पद 377 है ,जिसमे से अलग अलग कैटिगरी के लिए अलग अलग रिक्त पद है ,

a.सामान्य(जनरल) कैटिगरी वाले उम्मीदवारों के लिए कुल वेकैंसी 157 पद है,
b. SC कैटिगरी वाले उम्मीदवारों के लिए कुल वेकैंसी 53 पद है,
c.ST कैटिगरी वाले उम्मीदवारों के लिए कुल वेकेंसी 26 पोस्ट है,
d. OBC कैटिगरी वाले उम्मीदवारों के लिए कुल वेकेंसी 103 पद है
e.EWS कैटिगरी वाले उम्मीदवारों के लिए कुल वेकेंसी 38 पद है,
इस प्रकार स्टोर कीपर टेक्निकल के लिए कुल 377 पद खाली है,

मल्टी स्किल्ड वर्कर(ड्राइवर इंजन स्टेटिक) के कुल 499 पद के लिए आवेदन मांगे गए है,जिसमे भिन्न भिन्न कैटिगरी के अनुसार पद आरक्षित है,जो निम्न लिखित है,
a.सामान्य(जनरल) कैटिगरी वाले उम्मीदवारों के लिए कुल वेकैंसी 164 पद है,
b. SC कैटिगरी वाले उम्मीदवारों के लिए कुल वेकैंसी90 पद है,
c.ST कैटिगरी वाले उम्मीदवारों के लिए कुल वेकेंसी 50 पोस्ट है,
d. OBC कैटिगरी वाले उम्मीदवारों के लिए कुल वेकेंसी 177 पद है
e.EWS कैटिगरी वाले उम्मीदवारों के लिए कुल वेकेंसी 18 पद है,
इस प्रकार स्टोर कीपर टेक्निकल के लिए कुल 499 पद खाली है,

बीआरओ में भर्ती के लिए आवेदन पत्र भरने की तारीख 28 मई 2022 है और बीआरओ में भर्ती के लिए आवेदन पत्र की आखरी डेट 11 जुलाई तक थीं जो की अब बढ़ाई जा चुकी है,जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है ,उनके लिए ये अच्छी खबर है,

(A) जरूरी निर्देश.........
1. बीआरओ (BRO) के इन पद के आवेदन करने के लिए उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए,
2. बीआरओ की इस भर्ती के लिए सबसे पहले शारीरिक परीक्षा ली जाएंगी उसके बाद प्रेक्टिकल परीक्षा और उसके बाद लिखित परीक्षा ली जाएगी,और लास्ट में मेडिकल परीक्षा होगी,
3. सभी शारीरिक परीक्षा(PET),लिखित परीक्षा ,प्रेक्टिकल परीक्षा GREF CENTRE DIGHI CAMP PUNA में कारवाही जाएगी,
4. सभी उम्मीदवार आवेदन पत्र पर एडवरटाइजमेंट नंबर जिस पोस्ट के लिए आवेदन कर रहे है उस पोस्ट का नाम और डेट जरूर लिखे,
5. सभी आवेदन पत्र commandent,GREF CENTRE DIGHI CAMP PUNA 411015 के एड्रेस पर स्पीड पोस्ट या रजिस्टर पोस्ट के माध्यम से भेजे जाएंगे,
6. सभी उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा और प्रेक्टिकल परीक्षा पास करना जरूरी है,
7. उम्मीदवार के पास recognized university से उत्तीर्ण प्रमाण पत्र होने चाहिए,
8. सभी उम्मीदवार A4 size के पेपर में फ्रॉम को dowanlod करे और उसके बाद साफ साफ और कैपिटल लैटर में फार्म को भरे,
9. आवेदन पत्र और एडमिट कार्ड में अपनी नई पासपोर्ट साइज की फोटो जरूर चिपकाएं और उसी फोटो की कम से कम 8 कापी आगे के प्रोसेस के लिए अपने पास रख ले,
10. आवेदन पत्र के साथ अपने जरूरी document जरूर लगाएं ,ये सभी डॉक्यूमेंट सेल्फ अटेस्टेड होने जरूरी है ,
11. उम्मीदवार की जन्म तिथि की गणना हाई स्कूल के सर्टिफिकेट से की जाएगी,
12. सभी उम्मीदवार जिनके आवेदन पत्र सही पाए जाएंगे उनको बुलावा पत्र या काल लेटर डाक के माध्यम से भेजा जाएगा,इसके अलावा उम्मीदवार बीआरओ की आधिकारिक वेबसाइट भी चेक करते रहे ,
WWW.bro.gov.in. पर भी उम्मीदवारों की सूची डाली जाएगी,अगर किसी उम्मीदवार को बुलावा पत्र या call letter नहीं मिलता है तो वो इस वेबसाइट पर अपने परीक्षा की तारीख और परीक्षा का स्थान देख सकता है,
13. SC,ST, कैटिगरी वाले उम्मीदवार अपना जाति प्रमाण पत्र सेंटर गवर्मेंट के फॉर्मेट के अनुसार बना कर रखे,
14. एक उम्मीदवार एक पोस्ट के लिए एक ही आवेदन करे,अगर किसी उम्मीदवार के एक पोस्ट के लिए एक से अधिक आवेदन पाए जाते है तो उस उम्मीदवार का आवेदन रद्द किया जाएगा,
15. जो उम्मीदवार अलग अलग पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते है,उनको अलग अलग आवदेन करना होगा और अलग अलग फीस भी भरनी होगी,
16. सभी उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया से गुजरना होगा जिसमे शारीरिक परीक्षा,,प्रैक्टिकल ,लिखित परीक्षा शामिल है, अंत में मेडिकल की परीक्षा ली जाएगी,
17. मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में आधार पर बनाई जाएगी,
18. लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्ट और सब्जेक्टिव दो प्रकार के प्रश्न पत्र होंगे,लिखित परीक्षा OMR शीट पर ली जाएगी,प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश दोनो भाषा में होगा,
19. ऑब्जेक्ट टाइप प्रश्न OMR SHEET पर हल करने होंगे और सब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आंसर शीट पर हल करने होंगे,
20. सभी EX SARVICE MAN (भूतपूर्व सैनिक) और डिपार्टमेंट कैंडिडेंट्स के लिए फिजिकल EFFICIENCY TEST me छूट दी गई है ,इनको शारीरिक परीक्षा नही देनी होगी,
21. अगर बीआरओ की इस भर्ती के लिए बहुत जायदा आवेदन पत्र आते है तो इस अवस्था में स्कूल शिक्षा के आधार पर कॉल लेटर जारी किया जाएगा,मतलब आपके स्कूल के प्रतिशत के आधार पर बुलावा पत्र भेजा जाएगा,
22. अगर बीआरओ के इन पदों के वेकेंसी से कम आवेदन मिलते है तो ये भर्ती कैंसल भी हो सकती है,
23. जो रक्षा कर्मी या बीआरओ कर्मी एक साल के अंदर सेवा से रिटायर होने वाले है वो भी इन पदों के लिए आवेदन kr सकते है,


बीआरओ  भर्ती 2022 का ऑफिसियल NOTIFECATION डाउनलोड KARE 👉👉👇👇

    Click Now



आयु की सीमा और आयु में छूट...........
बीआरओ की इस भर्ती में पोस्ट के हिसाब से आयु में छूट दी गई है जो निम्न लिखित है,
1. स्टोर कीपर टेक्निकल के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 साल से 27 साल तक होनी चाहिए, इसमें अलग अलग कैटगरी के हिसाब से आयु में छूट भी दी गई है,जिसके लिए आप नीचे इस भर्ती का नोटिफिकेशन जरूर पढ़ ले,
2.मल्टी स्किल्ड वर्कर(ड्राइवर इंजन स्टेटिक) इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 25 साल तक है,आयु में छूट के लिए पूरा नोटिफिकेशन पढ़े,


आवेदन पत्र का शुल्क (फीस).......
बीआरओ ने स्टोर कीपर टेक्निकल और मल्टी स्किल्ड वर्कर(ड्राइवर इंजन स्टेटिक के पद के लिए 50 रुपए फीस रखी है ,ये आवेदन शुल्क नॉन रिफंडेबल है,मतलब एक बार फीस सबमिट होने के बाद आप इसे वापस nhi le सकते,सभी आवेदन कर्ता नीचे दिए गए लिंक से आवेदन करके अपनी फीस जमा कर सकते है, ये फीस commandent ,Gref centre,pune 411015 के नाम पर देय होगी,
नोट सभी उम्मीदवार फीस जमा करने के बाद E RECEIPT प्रिंट जरूर KR ले ,, और E RECEIPT की एक कॉपी आवेदन पत्र के साथ भेज दे और एक कॉपी को अपने पास रख ले,
बीआरओ के पदों पर आवदेन करने के बाद नीचे दिए गए लिंक से पे मेंट करना ना भूले, 👉👇

SBI PAYMENT LINK BRO BHRTI 2022


बिना पेय के आपका फॉर्म अधूरा माना जाएगा,
केवल SC और ST को फीस न भरने की छूट है,
1. जनरल उम्मीदवार , ईडब्ल्यूएस,और EX SARVICE MAN (भूतपूर्व सैनिक) के लिए 50 रुपए फीस रखी गई है,
2. OBC (OTHER BACKWARD CLAAS ) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपए रखा गया है,
3. SC और ST के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क रखा गया है,


आवेदन पत्र के साथ उम्मीदवार को नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट भेजना जरूरी है,::::::
1. निवास प्रमाण पत्र
2. कास्ट सर्टिफिकेट (जाति प्रमाण पत्र)
3. एजुकेशन प्रमाण पत्र(पढ़ाई के कागजात)
4. डेट ऑफ बर्थ प्रमाण पत्र
5. एनसीसी प्रमाण पत्र
6. फीस की E RECEIVED KI कॉपी
7. EX सर्विस मैन प्रमाण पत्र और जो भी आपके जरूरी दस्तावेज है जो इस पोस्ट केलिए जरूरी है उन सबकी फोटो कॉपी करके और सेल्फ अटेस्टेड करके आवेदन पत्र के साथ भेजे,
8. आवेदन फॉर्म को एक मीडियम साइज के लिफाफे में डाले और लिफाफे के बाहर ऊपर की तरफ से बड़े और साफ अक्षरों में लिखे की आप किस पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे है ,और अपनी कैटिगरी जरूर लिखे,नीचे दिए हुए तरीके से लिखे,.......

THE POST OF ______ Category UR/SC/ST/OBC/EWS/ESM/CPL,

WEIGHTAGE PERCENTAGE IN ESSENTIAL QUALIFICATION.........
और नीचे दिए गए पते पर डाक के माध्यम से भेज दे,
To
COMMANDANT GREF CENTRE
DIGHI CAMP ,PUNE,411015


BRO भर्ती के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता / अनुभव

स्टोर कीपर टेक्निकल

1. स्टोर कीपर टेक्निकल पद के आवेदक को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 होना आवश्यक है,
2. स्टोर कीपिंग का अनुभव होना जरूरी है,
3. स्टोर कीपिंग में 3 साल का अनुभव होना चाहिए,


मल्टी स्किल्ड वर्कर(ड्राइवर इंजन स्टेटिक


1.मल्टी स्किल्ड वर्कर(ड्राइवर इंजन स्टेटिक) इस पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल पास होना जरूरी है,,
2. उम्मीदवार के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है,
3. मैकेनिक मोटर,या वाहन का आईटीआई प्रमाण पत्र,

बीआरओ स्टोर कीपर और मल्टी स्किल्ड वर्कर(ड्राइवर इंजन स्टेटिक के पद के लिए लिखित परीक्षा और सिलेबस

(A) BRO स्टोर कीपर टेक्निकल के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में नीचे दिया हुआ पाठयकृम आएगा,

(ए) स्टोर कीपर तकनीकी:

(ए) स्टोर का लेखा

(बी) स्टोर में की प्राप्ति, निरीक्षण और संरक्षण

(सी) अग्नि सुरक्षा/लड़ाई सहित भंडारों का भंडारण और सावधानियां

(डी) स्टोर का स्टॉक सत्यापन

(ई) स्टोर के प्रेषण के लिए पैकेजिंग और तैयारी

(च) स्टॉक लेज़र का रखरखाव

(छ) स्टोर की सुरक्षा

(ज) अंकगणित पर प्रश्न

(i) सामान्य ज्ञान

(B) मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्राइवर इंजन स्टेटिक):

(ए) स्थिर इंजन/जेनरेटर सेट/कंक्रीट मिक्सर का संचालन

(बी) स्थैतिक इंजनों/जनरेटर सेट के दोषों और रखरखाव की जांच /कंक्रीट मिक्सर

(सी) स्थिर इंजनों में ईंधन/तेल/लब का उपयोग

(डी) सामान्य ज्ञान


. प्रैक्टिकल टेस्ट / स्किल टेस्ट


(ए) स्टोर कीपर तकनीकी: कोई प्रैक्टिकल टेस्ट/ कौशल परीक्षण / नहीं होगा,

(बी) मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्राइवर इंजन स्टेटिक):

(ए) स्टेटिक इंजन के इंजन भागों की पहचान

(बी) तेलों और LUB. की पहचान
(सी) उपकरणों की पहचान, eqpts की पहचान


तो दोस्तों ये है बीआरओ भर्ती 2022 की पूरी जानकारी आशा करता हूं की आपको ऊपर दी गई जानकारी से जरूर मदद मिलेगी और इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे,agr फिर भी आपको किसी प्रकार की सहायता की जरूरत हो तो आप मुझे कॉमेंट कर के बताए मैं आपकी अवश्य ही मदद करूंगा ,इस बीआरओ भर्ती का pdf form भी इसी पेज में de रहा हु जहा से आप उसे डाउनलोड कर सकते है,

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कैप्टन अनुज नैय्यर,जीवनी ,बायो ,

लड़कियां इंडियन आर्मी में 10 वीं और 12 वीं क्लास के बाद कैसे भर्ती हो सकती है ?

इंडियन आर्मी भर्ती होने से पहले बताना पड़ता है अपना धर्म और जाती ???