'INDIAN ARMY RECRUITMENT RALLY in उत्तराखंड,2022
RECRUITMENT RALLY उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुश खबरी आ गई है ,आखिर कार भारी विरोध के बीच LANSDOWNE ARO ने गढ़वाल मंडल के लिए भर्ती का आयोजन कर दिया है,, कोविड 19 के कारण लगभग 3 साल से सेना की भर्ती नहीं हुई थी,लेकिन अब भारतीय सेना ने अग्निबीर स्कीम के तहत उत्तराखंड के युवाओं के लिए भर्ती का आयोजन किया है ,,जो भी युवक इस भर्ती में शामिल होना चाहते है वो इस नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े ताकि आपसे कोई गलती न हो,,
भारतीय सेना ने अग्निवीर स्कीम के अन्तर्गत उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के जिलों के लिए भर्ती की अधिसूचना ( NOTIFICATION) जारी की है ,जो भी योग्य उम्मीदवार है वो इस अधिसूचना को ध्यान से पढ़े ............
अग्निवीर स्कीम के अंतर्गत ये भर्ती उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल,चमोली ,उत्तरकाशी,देहरादून,हरिद्वार,और रूद्र प्रयाग जिले के उम्मीदवारों के लिए है ,,उपरोक्त जिले के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना के अग्निवीर स्कीम में भर्ती के आवेदन kr सकते है,
आवेदन कैसे करे ......
उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के जो भी युवा भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते है ,वो सबसे पहले भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ,इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक मैं नीचे दे रहा हु , अगर आपको नहीं पता है कि इंडियन आर्मी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन कैसे करना है तो आप इस पेज के आखरी में दिए गए लिंक पर क्लिक kr skate हैं,ऑनलाइन पंजीकरण (ONLINE REGISTRATION) करवाना जरुरी है ,योग्य अभ्यर्थी JOININDIANARMY.NIC.IN पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते है ,ये पंजीकरण जुलाई 2022 से शुरू हो जायेगा ,
किन पदों के लिये होगी भर्ती ,,,,,,,,,
निम्न पदों के लिये भर्ती की जायगी ,,,, अग्निवीर जनरल ड्यूटी ,अग्निवीर टेक्नीकल ,अग्निवीर कलर्क /अग्निवीर स्टोर कीपर ,और अग्निवीर ट्रेड्स मैन ,Agniveer gd/AGNIVEER TECHNICAL, AGNIVEER CLERK/ STORE KEEPER TECHNICAL, AGNIVEER
TRADESMAN 10TH PASS AND AGNIVEER TRADESMAN 8TH पास के लिए भर्ती का आयोजन किया जाएगा,
कहां और कब होगी इंडियन आर्मी की भर्ती:::::::
अग्निवीर सैनिकों के लिए भर्ती उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के जिलों के लिए 19 अगस्त 2022 से 31 अगस्त 2022 तक की जाएंगी।
भर्ती का स्थान::::::::
भारतीय सेना में अग्निवीर सैनिकों की भर्ती उत्तराखंड के कोटद्वार में गब्बर सिंह कैंप में आयोजित करवाई जाएगी,भर्ती में शामिल होने वाले युवकों को इंडियन आर्मी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है,1.सभी योग्य उम्मीदवार जिन्हीने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया हो वो अपना अग्निवीर भर्ती का एडमिट कार्ड 05 अगस्त 2022 के बाद डाउनलोड कर सकते है,सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वो भर्ती स्थल पर बिना एडमिट कार्ड के न आए,,बिना एडमिट कार्ड के आए हुए अभ्यर्थी को भर्ती में शामिल नहीं होने दिया जाएगा,
2. सभी उम्मीदवार भर्ती स्थल पर APEX A FORM को भर कर लाए,(नोट ये फॉर्म नीचे जो डाउनलोड लिंक है आप वहा से डाउनलोड कर सकते है,ये फॉर्म वो फॉर्म है जिसपे उम्मीदवार के माता पिता सिग्नेचर करते है,
3. भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती रैली जो कोटद्वार के गब्बर सिंह कैंप में आयोजित होगी उसके लिए 31 जुलाई 2022 से लेकर 04 अगस्त 2022 तक सभी योग्य उम्मीदवारों को उनके E MAIL पर कॉल लेटर भेज दिया जाएगा,इस काल लेटर में भर्ती की तारीख और और समय दिया होगा ,,सभी उम्मीदवार दिए गए समय के अनुसार ही भर्ती स्थल पर पहुंचे,
4. शारीरिक परीक्षा में 1.6 किलोमीटर की दौड़ ,9 फीट dich, pull up,aur zig जैक बैलेंस की परीक्षा होगी शारीरिक परीक्षा में पास होने के बाद मेडिकल और आखरी में लिखित परीक्षा ली जाएगी,
(a) अग्निवीर सैनिक की details
(1 ) उम्मीदवारों को चार (04) वर्ष की सेवा अवधि के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा,इन चार सालों में ट्रेनिंग का समय भी शामिल है ,
(2 ) अग्निवीर स्कीम के तहत भर्ती होने वाले जवान किसी भी प्रकार से पेंशन और ग्रेच्युटी के हक़दार नही होंगे
(3) अग्निवीर सैनिको के सेवा उस दिन से गिनी जायगी जिस दिनाक से वे भर्ती हो जायेंगे ( date of enrolment)
(4 ) अग्निवीर सैनिको के लिये एक अलग रैंक बनया जायगा जो अभी के रैंक से अलग होगा ,
(5) अग्निवीर सैनिक को किसी भी प्रकार की ड्यूटी दी जा सकती है और भारत के किसी भी राज्य में ,,
(6) अग्निवीर सैनिको को अपनी सेवा काल के दौरान समय समय पर मेडिकल ,शारीरिक/लिखित/क्षेत्र परीक्षण से गुजरना होगा ,इसके आधार पर ही वे आगे नियमित सेवा के लिये चयनित होंगे ,,
(7) अग्निवीर सैनिको की किसी भी रेजिमेंट या यूनिट में तैनात किया जा सकता है
(8) अग्निवीर जवान को अपनी चार साल की नौकरी पूरी करनी जरुरी है ,चार साल के बाद सभी अग्निवीर सैनिको को सेवामुक्त(discharged) कर दिया जायेगा
(9 ) सभी सेवामुक्त(discharged) अग्निवीर सैनिको को सेवा निधि योजना के द्वारा एक निश्चित राशि दी जायेगी ,
(10 )Agniveers सैनिक किस भी प्रकार की पेंशन के हक़दार नही होंगे ,
और न ही सेवामुक्ति के बाद वे csd केंटीन, ECHS,के हक़दार होंगे
और न ही अग्निवीर सैनिको को एक्स सर्विस मैन का कोटा दिया जायेगा
neither will they be eligible for Ex Servicemen Contributory Health Scheme (ECHS),
Canteen Stores Department (CSD) facilities, Ex Serviceman status ,
नियमित सैनिक होने के लिये नियम (Enrolment for Regular Cadre)
अग्निवीर सैनिको की चार साल की सेवा पूरी होने के बाद उनको स्थाई नियमित सैनिक के आवेदन करने के छूट होगी ,लेकिन ये इस बात पर निर्भर करेगा की उन्होंने चार साल की सेवा में किस प्रकार का प्रदर्शन किया ,नियमित होने के लिये उनको अलग अलग एग्जाम देने होंगे और उनको पास करने के बाद ही उनके स्थाई नियमित सैनिक होने पर विचार किया जायगा ,स्थाई नियमित सैनिक के लिये चुनने का अधिकार केवल भारतीय सेना के पास होगा ,इसके लिये अग्निवीर सैनिक कोई दावा नही कर सकता है ,
भरतीय सेनाओ की मेडिकल शाखा को छोड़कर सभी में अग्निवीर सैनिक भर्ती होंगे ,
छुट्टी ,(Annual Leave)
अग्निवीर सैनिको को एक साल में 30 दिन की छूट्टी दी जाएगी ,
इसके अलवा सिक लीव / मेडिकल लीव भी दी जाएगी ,मेडिकल लीव डॉक्टर की एडवाइस पर दी जायगी
वेतन, भत्ते और संबद्ध लाभ.(Pay, Allowances & Allied Benefits)
अग्निवीर पैकेज(Agniveer Package.)
अग्निवीर सैनिको को हर साल निम्न लिखित तरीके से पेमेंट दी जायगी
{1 } सेवा के पहले साल ,,,,,,.........30,000/ पर मंथ ( और लागू भत्ते )
{2 } सेवा के दुसरे साल ..............33,000/ पर मंथ ( और लागू भत्ते )
{3 } सेवा के तीसरे साल ............... 36,500/पर मंथ ( और लागू भत्ते )
{4 } सेवा के चौथे साल ................. 40,000 /पर मंथ ( और लागू भत्ते )
इस हर माह मिलने वाली पेमेंट से 30% जमा करना जरुरी है ,ये 30% सेवा निधि अकाउंट में जमा किया जायेगा
ये जमा रकम अग्निवीर सैनिको को सेवामुक्ति के समय दी जायेगी ,इस जमा रकम में भारत सरकार की तरफ से भी पैसा जमा किया जायेगा और सेवामुक्ति के समय पूरी राशी को ब्याज के साथ अग्निवीर सैनिक को दिया जायगा ,सेवा निधि से मिलने वाली रकम पूरी तरह से इनकम टैक्स फ्री होगी ,अभी तक की जानकारी के मुताबिक यह राशी 11 लाख तक हो सकती है .
Allowances. (भत्ते ) ,,,,,,,,,..
(1 ).. अग्निवीर सैनिको को उपर दिया गया वेतन ही दिया जायेगा ,,वे किसी भी प्रकार के डी ए {महंगाई भत्ते} और मिलिट्री पे के हकदार नहीं होंगे ,अग्निवीर सैनिक ड्रेस ,रिस्क और हार्ड शिप ,राशन ,ट्रेवल (यात्रा ) भत्ते पाने के हकदार होंगे ,
(2 ).. अग्निवीर सैनिक किसी भी प्रकार के कार्मिक भविष्य निधि याअन्य भविष्य निधि में इन्वेस्ट नही कर सकते है ,इसका मतलब ये है की अग्निवीर सैनिको का कोई भी फण्ड नही कटेगा ,सेवा निधि को छोड़कर ,अग्निवीर सैनिक Army Group Insurance Fund (AGIF) Schemes के लाभार्थी नहीं होंगे ,
चार साल की सेवा के बाद बाहर निकलने वाले अग्निवीर सैनिको के लिए लाभ(Benefits for Personnel Exiting at Four Years of Service. After completing four)......चार साल की सेवा पूरी करने के बाद अग्निवीर सैनिको को सेवा निधि का लाभ देय जायगा ,अग्निवीर सैनिको को अग्निवीर' कौशल प्रमाण पत्र दिया जायेगा ,इसके अलावा जो अग्निवीर 10 th पास करके सेना में शामिल होगा उसको कक्षा 12" प्रमाणपत् दिया जायेगा ,
Requirement
(1 ) अग्निवीर सैनिक (सामान्य ड्यूटी) के लिये उमीदवार कक्षा 10 / मैट्रिक /कुल 45% अंकों के साथ पास और आयु 17 साल से 23 साल होना चाहए
अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी) के लिये प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक होने जरुरी है ।
(2 ) अग्निवीर (टेक्निकल ) के लिये विज्ञान में 10+2/इंटरमीडिएट परीक्षा पास | आयु 17 साल से 23 साल तक होनी चाहए
अभ्यर्थी के पास 50% अंक के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश होना जरुरी है ,और प्रत्येक विषय में 40% अंक होना जरुरी है
(3 ) अग्निवीर क्लर्क के लिये अभ्यर्थी किसी भी स्ट्रीम में 10+2 / इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना जरुरी है | अभ्यर्थी की आयु 17 साल से 23 साल होनी चाहए .
अग्निवीर स्टोर कीपर के लिये अभ्यर्थी के पास कॉमर्स,या साइंस होना जरुरी है ,जिसमे कुल 60% अंकों के साथ
पास होना जरुरी है और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50% अंक होने भी जरुरी है
(4 ) अग्निवीर ट्रेड मैन के लिये कक्षा 8 पास होना जरुरी है ,आयु 17 से 23 साल
पूरी जानकारी के लिये इंडियन आर्मी की वेबसाइट में विजिट kare
इंडियन आर्मी में अग्निवीर स्कीम के तहत भर्ती का पूरा notification dowanlod kre 👇👇👇Click Now
2 टिप्पणियाँ
Jai Hind
जवाब देंहटाएंUseful links
Keep posting such information
Everybody share this news
जवाब देंहटाएं