अपनी बेटी के नाम पर बैंक में खुलवाएं ₹250 में यह खाता, शादी के समय पर मिलेंगे 15 लाख रुपये
सुकन्या समृद्धि योजना/ SUKANYA SAMRIDDHI YOJNA 2022
भारत सरकार ने छोटी छोटी बचत को बढ़ाने और बचत के लिए आम लोगो को प्रेरित करने के लिए पोस्ट ऑफिस (डाकघर) में कई बचत योजनाओं को शुरू किया है,जिसमे कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से अपना खाता खुलवा सकता है,और हर माह अपने हिसाब से कुछ न कुछ बचत कर सकता है,,कहते है बूंद बूंद से घड़ा भर जाता है,,आप भी अपनी छोटी बचत की शुरुवात कर सकते है इसके लिए आपको अपने नजदीकी डाक घर में जाना होगा ,और आपका बहुत ही कम समय में पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुल जाएगा,
बालिकाएं वैसे तो लक्ष्मी का रूप होती है, बिना बालिका के एक भारतीय घर अधूरा लगता है , लड़कियां होते ही घर में खुशियां आ जाती है,लेकिन हमारे समाज में लड़कियों की शादी और बच्चो की पढ़ाई के लिए हमेशा मां बाप चिंतित रहते है,भारत सरकार ने लड़कियों के लिए एक विशेष बचत खाते की शुरुवात की है,जिसका नाम सुकन्या समृद्धि योजना है ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत इस स्कीम को लागू किया गया है,
आज आपको सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दूंगा,
सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवाने के लिए योग्यता...और फायदे.....
यह योजना 10 साल से कम आयु वाली लड़कियों के लिए है,सुकन्या समृद्धि योजना किसी भी मां पिता ( या कोई भी संरक्षक) के द्वारा लड़की के नाम पर खोला जा सकता है,खाता खोलने की तारीख को लड़की 10 साल से कम होनी चाहिए।.एक लड़की के नाम पर एक ही अकाउंट खोला जा सकता है,।
सुकन्या समृद्धि योजना किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंको में खोला जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि खाते में साल भर में कम से कम 250 रुपए और अधिकतम 150000(1 लाख 50 हजार) रुपए जमा करवा सकते है।
जिसके नाम से खाता हो उस बालिका की उच्च शिक्षा में होने वाले व्यय के लिए सुकन्या समृद्धि खाते से पैसे निकाल सकते है।
बालिका के 18 साल होने के बाद आप खाते को समय से पहले बंद भी करवा सकते है।
सुकन्या समृद्धि योजना खाते को देश के किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में ट्रासफर किया जा सकता है।
यह खाता लड़की के 21 वर्ष पूर्ण हो जाने पर परिपक हो जाता है।
सुकन्या समृद्धि खाते में जमा की है राशि पर इनकम टैक्स के नियम 80 c के अंतर्गत छूट दी गई है।
एक परिवार से केवल 2 लड़कियों के नाम पर ही सुकन्या समृद्धि खाता खोल सकते है,।(अगर बालिकाएं जुड़वा हो तो इस नियम में छूट मिल सकती है) अगर किसी घर में 3 बालिकाएं है जिसमे से 2 जुड़वा है तो माता पिता सभी बालिकाओं का सुकन्या अकाउंट खोल सकते है,
खाता खोलने के लिए बालिका का जन्म प्रमाण होना आवश्यक है।
सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज 8.4 % है।।
यदि खाता धारक की मृत्यु हो जाती है तो जरूरी कागजात जमा करने के बाद मां पिता या संरक्षक को जमा राशि मिल जाती है।
इस योजना के अंतर्गत अकाउंट किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक की अधिकृत शाखा में खुलवाया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि खाते का संचालन बेटी की आयु 21 वर्ष की होने या फिर 18 वर्ष की आयु के बाद शादी होने तक किया जा सकता है। बेटी की उच्च शिक्षा के लिए 18 वर्ष की आयु के बाद 50% की रकम की निकासी की जा सकती है।
पहले अगर आप इस अकाउंट में एक साल के अंदर अगर कोई भी रकम जमा नहीं करते थे तो आपका अकाउंट डिफॉल्ट हो जाता था और अकाउंट को फिर से चलवाने के कुछ पैनल्टी देनी पड़ती थी ,लेकिन भारत सरकार ने इस साल से सुकन्या समृद्धि अकाउंट के डिफॉल्ट होने पर रोक लगा दी है ,,अब अगर किसी अकाउंट में पैसा जमा न होने पर भी अकाउंट डिफॉल्ट nhi किया जाएगा,
आपके सुकन्या समृद्धि अकाउंट में पहले के जैसे ब्याज दिया जाएगा,
अगर आप सुकन्या समृद्धि अकाउंट ओपन करवाते है तो अकाउंट परिपक्व हो जाने पर जो राशि मिलेगी वह राशि पूरी तरह से इनकम टैक्स फ्री होगी,
खाता खुलवाने के लिए जरूरी DOCUMENTS.....
सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाने के लिए आपको निम्नलिखत डाउक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी,. सबसे पहले आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाना होगा .
पोस्ट ऑफिस या बैंक से सुकन्या समृद्धि योजना का आवेदन पत्र ले और साफ साफ भरे,
.आपको आधार कार्ड की कॉपी बालिका को भी और जो गार्जेन है उनकी भी
. पैन कार्ड की कॉपी, पैन कार्ड माता या पिता का लगेगा,
.2 पासपोर्ट साइज फोटो बालिका की.
. बालिका का जन्म प्रमाण पत्र,
स्थाई पते का प्रमाण पत्र,
ये सब डॉक्यूमेंट लेकर आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाए और अपनी बालिका का भविष्य रोशन करे,,सुकन्या समृद्धि अकाउंट कुछ ही मिनटों में खुल जाता है,,मेरी आपको राय है की आप सुकन्या समृद्धि अकाउंट पोस्ट ऑफिस में ही खुलवाए,,
खाते का ट्रांसफर:;:::::
अगर आप नौकरी के कारण अपने शहर या गांव से बाहर रहते है तो भी आप सुकन्या समृद्धि अकाउंट को खुलवा सकते है ,यह अकाउंट बहुत ही आसानी से कही भी ट्रांसफर हो जाता है,सुकन्या समृद्धि योजना में पैसे कैसे जमा करे ..........
सुकन्या समृद्धि योजना में अगर आप अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप हर माह की 5 तारीख तक इसमें पैसा जमा कर दे ,5 तारीख को पैसा जमा करने से आपको इस खाते में मिलने वाले इंटरेस्ट (ब्याज )में काफी फायदा मिलेगा,
आप हर माह सुकन्या समृद्धि योजना में कम से कम 250 रूपये जमा कर सकते है ,अधिकतम राशी जमा करने की पुरे साल की लिमिट 1.5 लाख रूपये है ,तो इस प्रकार अगर आप हर माह 12500 रूपये जमा कर सकते है तो पुरे साल में आपके 1.5 लाख रूपये सुकन्या समृद्धि योजना खाते में जमा हो जायेंगे .
SUKANYA SAMRIDDHI YOJNA 2022 INTREST RATE.....
सुकन्या समृद्धि योजना में सन २०२२ से पहले सरकार के द्वारा 8.4% का ब्याज दिया जाता था .इस साल अप्रैल माह के बाद SUKANYA SAMRIDDHI YOJNA INTREST RATE को कम कर दिया गया है ,सन २०२२ से इस योजना में 7.6% का INTREST( ब्याज ) दिया जायेगा , सुकन्या समृद्धि योजना में मिलने वाला ब्याज अन्य सभी योजनाओ से अधिक है ,इसलिये अगर आपके घर में भी बेटिया है तो आप सौभाग्यशाली है इस योजना में आप भी अपनी बेटी का खाता जरुर खुलवाए ,इसलिये नही की उसकी शादी करनी है ,बल्कि इसलिये की उनको अपने पैरो पे खड़ा करवाना है ,सुकन्या समृद्धि योजना पूरी हो जाने से जो पैसा मिलेगा उससे आप अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा दे सकते है ,
सोच बदलो तभी तो देश बदलेगा ,जय हिन्द
0 टिप्पणियाँ