Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2022

Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना



भारत सरकार के द्वारा 12 दिसंबर 2019 से हमारे देश के किसानो के लिए एक बहुत ही अच्छी योजना शुरू की गई है । इस योजना का नाम है प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना ,आज आपको प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना के बारे में पूरी जानकारी दूंगा ,जिससे आप भी अगर किसान है और इस योजना के हकदार है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है,

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की अधिकारिक वेबसाइट का लिंक निचे दिया गया है .

https://pmkmy.gov.in/scheme/pmkmy




पीएम किसान मानधन योजना क्या है,

किसान मान धन योजना का प्रमुख उद्देश्य छोटे किसानों को हर माह पेंशन देना है,जब किसान 60 साल की आयु को पूरा कर लेता है तो उस समय वह उतनी मेहनत नहीं कर सकता , जितनी पहले करता था,इस अवस्था में छोटे और मझले किसानों के लिए 2 समय की रोटी का प्रबंध करना भी बहुत मुश्किल हो जाता है ,,इस समस्या को देखते हुए हमारे प्रधान मंत्री जी ने किसानों के लिए एक पेंशन योजना लाई है,जिसका नाम है प्रधान मंत्री किसान मान धन योजना ,,इस योजना में किसान को 60 साल की उम्र के बाद प्रत्येक महीने 3 हजार रुपये यानी 36 हजार रुपये सालाना पेंशन दी जाती है. और यदि किसान की मृत्यु हो जाती है तब किसान की धर्म पत्नी को 50 % ( यानी 1500 रुपए) पेंशन दी जाती है ,पेंशन सिर्फ पति या पत्नी को मिलेगी,परिवार के अन्य सदस्यों को पेंशन नही दी जाएगी,,


कौन ले सकता है किसान मान धन योजना का लाभ.....


. ये योजना छोटे और गरीब किसानों के लिए है कोई भी छोटा किसान इस योजना का लाभ ले सकता है
. कोई भी किसान जिसकी आयु 18 साल से 40 साल तक हो प्रधान मंत्री किसान मान धन योजना के लिए आवेदन कर सकता है,
. प्रधान मंत्री किसान मान धन योजना का लाभ लेने वाले किसान के पास 2 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन नहीं होनी चाहिए,
.प्रधान मंत्री किसान मान धन योजना का लाभ लेने वाले उम्मीदवार किसी भी प्रकार की सरकारी सेवा में नहीं होना चाहिए,
. आवेदन कर्ता इनकम टैक्स न भरता हों,


प्रधान मंत्री किसान मान धन योजना के लिए कैसे करवाए रजिस्ट्रेशन........

किसान मान धन योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार किसान को सीएससीएस (csc) सेंटर जाना होगा ,वैसे आप खुद भी मोबाइल या लैपटॉप की मदद से pmky की वेबसाइट में जाकर आवेदन kr सकते है,
किसान आवेदन करने के लिए निम्न लिखित डॉक्यूमेंट अपने साथ लेकर जाए,
1. आधार कार्ड,
2. पैन कार्ड
3. अपने बैंक अकाउंट की डिटेल
4. आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए,।

प्रधान मंत्री मान धन योजना में निवेश करने वाले किसान को 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद 3 हजार रुपए हर महीने दिए जाते है,
अगर किसी किसान की 60 साल की आयु पूरी करने से पहले ही किसी कारण वश योजना में अपना योगदान नही कर सकता तो किसान की पत्नी भी उस योजना में निमयमित भुगतान कर के योजना को चालू रख सकती है,

(B). अगर कोई किसान 10 साल से पहले ही प्रधान मंत्री मान धन योजना को बंद कर देता है तो उस अवस्था में
केवल उम्मीदवार के द्वारा जो राशि जमा की गई है वही राशि ब्याज के साथ वापस मिलेगी,अगर आप इस योजना का पूरा लाभ लेना चाहते है तो प्रधान मंत्री मान धन योजना को पूरी अवधि तक चलाए।


प्रधानमंत्री आवास योजना में हर महीने किसान को कितना पैसा जमा करना है ,इसकी डिटेल मैं नीचे दे रहा हु आप इसको ध्यान से देख ले,👇👇
किसान की आयु  योजना पूरी होने की आयु  किसान के द्वारा जमा रूपये हर माह  सरकार के द्वारा जमा रूपये हर माह  कुल जमा हर माह 
18 वर्ष  60 वर्ष  55 रूपये 55 रूपये 110 रूपये
19 वर्ष   60 वर्ष 58 रूपये 58 रूपये 116 रूपये
20 वर्ष   60 वर्ष  61 रूपये 61 रूपये122 रूपये
21 वर्ष   60 वर्ष 64 रूपये 64 रूपये 128 रूपये
22 वर्ष   60 वर्ष 68 रूपये 68 रूपये 136 रूपये
23 वर्ष   60 वर्ष  72 रूपये 72 रूपये 144 रूपये
24 वर्ष   60 वर्ष 76 रूपये  76 रूपये 152 रूपये
25 वर्ष   60 वर्ष 80 रूपये 80 रूपये 160 रूपये
26 वर्ष   60 वर्ष  85 रूपये85 रूपये 170 रूपये
27 वर्ष   60 वर्ष  90 रूपये 90 रूपये 180 रूपये
28 वर्ष   60 वर्ष  95 रूपये95 रूपये 190 रूपये
29 वर्ष   60 वर्ष 100 रूपये 100 रूपये 200 रूपये
30 वर्ष   60 वर्ष  105 रूपये 105 रूपये 210 रूपये
31 वर्ष   60 वर्ष  110  रूपये            110 रूपये 220 रूपये
32 वर्ष   60 वर्ष 120 रूपये 120 रूपये 240 रूपये
33 वर्ष   60 वर्ष   130 रूपये130 रूपये260 रूपये
34 वर्ष  60 वर्ष  140 रूपये140 रूपये 280 रूपये
35 वर्ष   60 वर्ष  150 रूपये 150 रूपये 300 रूपये
36 वर्ष   60 वर्ष  160 रूपये 160 रूपये320 रूपये
37 वर्ष  60 वर्ष 170 रूपये 170 रूपये 340 रूपये
38 वर्ष  60 वर्ष  180 रूपये 180 रूपये 360 रूपये
39 वर्ष 60 वर्ष 190 रूपये 190 रूपये380 रूपये
  40 vars me 200rupye jmaa kiye jaate hai aur kul mila ke 400 rupye hote hai       

         
इस प्रकार भारत सरकार की तरफ से भी प्रधान मंत्री मान धन योजना में बराबर का योगदान दिया जाता है ,मेरे किसान भाई जो इसका लाभ लेना चाहते है वो जल्द ही आवेदन करे और इस योजना का लाभ उठाए,अगर किसी का कोई सवाल हो तो वो मुझे कमेन्ट बॉक्स में सन्देश लिख सकता है ,आपकी हर संभव मदद की जायगी और आपके सवालों का जबाब दिया जायेगा ,धन्यबाद 

जय हिन्द ,
जय जवान जय किसान 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ