दिल्ली पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे युवकों के लिए सुनहरा मौका,
दिल्ली पुलिस में जो युवक भर्ती होना चाहते है उनके लिए सुनहर मौका आ गया है,ssc ( कर्मचारी चयन आयोग ) में दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल ड्राईवर (male) के पदो के लिए इच्छुक और योग्य युवकों से आवेदन मांगे है,भर्ती पूरी तरह ऑनलाइन तरीके से की जाएगी,
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर की भर्ती की पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पड़े , एक्स आर्मी (ex sarvice men) भी इस पद के लिए अप्लाई कर सकते है ,
दिल्ली पुलिस कास्टेबल ड्राइवर(male) भर्ती की पूरी जानकारी........
ऑनलाइन आवेदन................... इच्छुक आवेदन कर्ता ssc.nic.in पर जाकर इस पद केलिए अप्लाई कर सकते है,ऑनलाइन आवेदन 8 जुलाई 2022 से शुरू हो जाएंगे,दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर (male) के पदो के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट तारीख 29 जुलाई 2022 है,,इस पद के लिए ऑनलाइन फीस जमा करने की डेट 30 जुलाई 2022 तक है, दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के पद के लिए लिखित परीक्षा अक्टूबर माह में करवाई जाएंगी,
.दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर) पुरुष की भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किए जाएंगे,
1.Delhi police constable {driver)male ke लिए लिखित परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड (computer based examination) करवाई जाएगी ,ये परीक्षा इंग्लिश और हिंदी भाषा में होगी,
2.फिजिकल टेस्ट ,measurement ( नाप तोल) परीक्षा और ट्रेड टेस्ट दिल्ली पुलिस के द्वारा आयोजित की जाएगी,
3.दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए है ,फीमेल ,और डिसेबल उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन न करे,
4.फिजिकल टेस्ट , के समय उम्मीदवार को अपने डॉक्यूमेंट दिखाने होंगे,
हवलदार अनिल कुमार तोमर शौर्य चक्र |
हवलदार हंगपन दादा,(अशोक चक्र) |
मेजर शैतान सिंह मराठी माहिती |
हाइफा का युद्ध |
बाना सिंह |
हरियाणा में कौन परमवीर चक्र विजेता है |
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के लिए आयु.......
इस पद के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष होनी चाहिए,उम्मीदवार का जन्म तारीख 2 जुलाई 1992 से पहले की नही होनी चाहिए,और 01 जुलाई 2001 के बाद की नही होनी चाहिए,delhi police constable driver ( male) के पदों के लिए आयु में अलग अलग कैटिगरी वाइज छूट दी गई है, जिसके लिये आप NOTIFICATION DOWANLOD KAR SAKTE HAI 👇👇Click Now
delhi police constable driver ( male) के लिए qualification ....... शैक्षिक योग्यता...
. इस पद के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 होना जरूरी है,.दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के पद के लिए उम्मीदवार के पास हैवी ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है,और गाड़ी की नॉर्मल मेंटिनेस के बारे में भी जानकारी होनी जरूरी है,
ex sarvice men (रिटायर फौजी) भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते है,,जो ex service men हाई स्कूल पास है और उनके पास आर्मी से स्नातक की डिग्री है वो ex sarvice men भी इस पद के लिए अप्लाई कर सकते है,
.
delhi police constable driver ( male) के लिए अप्लाई कैसे करे.......
इस पद के लिए जितने भी आवदेन स्वीकार किए जाएंगे वो सब ऑनलाइन के द्वारा ही किए जाने चाहिए,उम्मीदवार को ssc की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन पूरा करना है,अगर उम्मीदवार पहले से ही एसएससी की वेबसाइट पर रजिस्टर है तो लॉगिन करके दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का फॉर्म दिए गए निर्देशों के अनुसार फिल कर देना है ,
अगर उम्मीदवार पहली बार ssc की साइट पर विजिट कर रहा है तो उस अवस्था में पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है ,उसके बाद ही उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते है,इस पद के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है,
SC/ST और EX SARVICE MEN KE लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है,
फिजिकल ENDURANCE TEST...
delhi police constable driver ( male) के पद के लिए PET टेस्ट सभी का लिया जाएगा,EX SARVICE MEN को भी PET TEST देना होगा ,PET TEST में 1600 मीटर की दौड़ रखी गई है ,रनिंग पास करने वाले उम्मीदवारों का लॉन्ग जंप,और हाई जंप का भी टेस्ट लिया जाएगा,
1600 मीटर दौड़ ......
30 साल तक आयु वाले उम्मीदवारों को 1600 मीटर दौड़ 07 मिनट में पूरी करनी है
30 से 40 साल आयु वाले उम्मीदवारों को 1600 मीटर दौड़ 08 मिनट में पूरी करनी है
40 साल से उपर आयु वाले उम्मीदवारों को 1600 मीटर दौड़ 09 मिनट में पूरी करनी है
लॉन्ग जम्प ......
30 साल तक आयु वाले उम्मीदवारों को 12 फीट 06 इंच का लॉन्ग जम्प करना है .
30 से 40 साल आयु वाले उम्मीदवारों को 11 फीट 06 इंच का लॉन्ग जम्प करना है .
40 साल से ऊपर आयु वाले उम्मीदवारों को 10 फीट 06 इंच का लॉन्ग जम्प करना है .
हाई जम्प ........
30 साल आयु तक वाले उम्मीदवारों को 3 फीट 06 इंच हाई जम्प करना है .
30 से 40 साल आयु वाले उम्मीदवारों को 3 फीट 03 इंच हाई जम्प करना है .
40 साल से उपर आयु वाले उम्मीदवारों को 3 फीट हाई जम्प करना है .
दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल ड्राईवर (male) में रिक्त पद...........
जनरल / सामान्य जाति के उम्मीदवारों के लिये ........................ 543 पद
ओबीसी जाति के उम्मीदवार के लिये ........... 318 पद
SC जाति के उम्मीदवार के लिये ........... 236 पद
STजाति के उम्मीदवार के लिये ........... 45 पद
EWS के उम्मीदवार के लिये ........... 128 पद
कुल पद 1270
एक्स सर्विस मैन के लिये पद ......
सामान्य /जनरल एक्स सर्विस मैन के लिये पद ............61 पद्
EWS एक्स सर्विस मैन के लिये पद ................... 14 पद
ओबीसी एक्स सर्विस मैन के लिये पद ............... 35 पद
SC एक्स सर्विस मैन के लिये पद ................................ 26 पद
ST एक्स सर्विस मैन के लिये पद .....................05 पद
एक्स सर्विस मैन के लिये कुल पद 141 पद
0 टिप्पणियाँ