भारतीय सेना के सभी रैंक की जानकारी

इंडियन आर्मी में पद और रैंक Indian Army Rank List in Hindi

INDIAN ARMY RANK INSIGNIA : OFFICERs, JCOs & NCOs


जय हिंद दोस्तो आज आपको इंडियन आर्मी के रैंक के बारे में जानकारी दूंगा,,भारतीय सेना में कौन कौन से रैंक होते है और उन रैंक का क्या काम होता है,ये रैंक नॉन कमीशन होते है,,यानी की जो एक सिपाही के पद में भर्ती होता है तो वो किस पद तक जा सकता है,
रैंक इन इंडियन आर्मी
इंडियन आर्मी में रैंक को तीन भागों में बाटा गया है ,,1.NCO (एनसीओ)..नॉन कमिशन ऑफिसर
2. JCO जूनियर कमिशन ऑफिसर
3. ऑफिसर(कमिशन ऑफिसर)


भारतीय सेना में पद,


सिपाही /राइफलमैन/ग्रेनेडियर/.........

रंगरूट जवान अपनी ट्रेनिंग को सफलता पूर्वक पूरी कर लेता है तो उसके बाद उन रंगरूट जवानों की कसम परेड होती है ,कसम परेड होने के बाद एक रंगरूट जवान एक ट्रेंड सैनिक बन जाता है ,इस पद को इंडियन आर्मी की अलग अलग रेजीमेंट में अलग अलग नाम से बुलाया जाता है,,जैसे किसी इन्फेंट्री बटालियन में राइफल मैन ,,किसी स्पोर्ट आर्म में सिपाही ,और इंजीनियर्स में सैपर्स का नाम दिया गया है,वैसे देखा जाए तो सिपाही ही फौज की ताकत है ,क्युकी इतनी बड़ी विशाल सेना की शुरुवात यही से होती है ,,सिपाही की ड्यूटी (जनरल ड्यूटी )होती है ,एक रेजिमेंट का भार देखा जाए तो सिपाही के ऊपर ही होता है,क्युकी नीचे केवल के सभी काम सिपाही ही करता है ,, यू कहो की all राउंडर होता है सिपाही,सिपाही की वर्दी पर कोई भी रैंक नही होता है ,,


लांस नायक,

इंडियन आर्मी में पद और रैंक
लांस नायक 


दोस्तो सिपाही के बाद आता है लांस नायक ,, पहले के जमाने में लांस नायक बनना बड़ा मुश्किल वाला काम होता था,,आज से 10 साल पहले एक सिपाही या राइफल मैन को लांस नायक बनने में 14 साल लग जाते थे,,लेकिन अब बदलते दौर में सेना में भी बहुत बदलाव हो रहा है ,,आजकल तो लांस नायक रेजिमेंट में आते ही बन जाते है,पहले के जमाने फौज में लांस नायक भगवान से कम नहीं होता था,, लांस नायक की वर्दी पर एक कपड़े की फित्ती बनी होती है,ये फित्ती वर्दी के दाहिने हाथ वाले बाजू में होती है,

नायक.........

इंडियन आर्मी में पद और रैंक
नायक 


लांस नायक को प्रमोशन होने के बाद नायक बनाया जाता है,नायक के बाजू पर 2 फित्तीयां होती है,नायक सिपाही के ऊपर कमांडर होता है,

लांस हवलदार,.......

हवलदार
लांस हवलदार

नायक के बाद सैनिक को लांस हवलदार बनाया जाता है,लांस नायक के बाजू पर 3 फित्तीयां होती है,ये रैंक हवलदार के समकक्ष होता है,


हवलदार...........

हवलदार
हवलदार 


लांस हवलदार के बाद सैनिक को हवलदार बनाया जाता है ,हवलदार के बाजू पर भी 3 फित्तीयां होती है,इंफेंट्री की रेजिमेंट में हवलदार 3 फित्तीयां ही लगाता है ,लेकिन इंजीनियर्स,,ऑर्डनेंस,आदि कुछ रेजीमेंट में हवलदार 3 फित्तीयो के साथ अशोक का निशान भी लगता है ,,ये फित्तीयां वर्दी पर कपड़े से बनाई जाती है,और सभी रैंक की फित्तीयां अलग अलग यूनिट या रेजिमेंट के हिसाब से अलग अलग कलर की होती है,,जैसे गढ़वाल राइफल और गोरखा राइफल के जवानों की फित्तीयों का रंग काला होता है,,और सप्लाई,ऑर्डनेंस,इंजीनियर्स,amc, आदी के रैंक (फित्तीयो ) का रंग सफेद होता है,,


CQMH (कंपनी क्वाटर मास्टर हलवलदार)......


इंडियन आर्मी में पद और रैंक
CQMH


हवलदार के बाद CQMH का पद भी आता है ,CQMH कंपनी में एक ही होता है,CQMH की वर्दी पर तीन फित्तीयो के साथ एक अशोक सतंभ बना होता है,


CHM(सीएचएम)........

इंडियन आर्मी में पद और रैंक
CHM

हवलदार के बाद एक सैनिक का प्रमोशन CHM के पद पर होता है,CHM(कंपनी हवलदार मेजर) कंपनी में सीनियर हवलदार होता है,CHM की पहचान वर्दी से नहीं होती है,क्युकी सीएचएम वर्दी पर किसी भी प्रकार का रैंक नहीं पहनता है,CHM अपने बाएं हाथ में एक ताज पहनता है (घड़ी के जैसे) इस ताज पर अशोक का निशान होता है,


RQMH (रेजीमेंट क्वाटर मास्टर हवलदार).....

इंडियन आर्मी में पद और रैंक
RQMH

RQMH रेजिमेट का क्वाटर मास्टर होता है,,RQMH भी अपने हाथ में ताज ( घड़ी के जैसे) पहनता है,,इस ताज पर भी अशोक स्तंभ होता है ,,जो चारो तरफ से गोल घेरे में बना होता है,

RHM (रेजीमेंट हवलदार मेजर).

इंडियन आर्मी में पद और रैंक
RHM

RHM रेजिमेंट में सबसे सीनियर हवलदार होता है,सबसे सीनियर हवलदार को ही RHM का पद मिलता है,,RHM अपने हाथ पर ताज पहनता है जिसमे पूरा अशोक स्तंभ बना होता है,जो चारो तरफ से एक घेरे में होता है ,


नायक से ले कर RHM तक सभी NCO कैटिगरी में आते है,,NCO (नॉन कमीशन ऑफिसर)

नायब सूबेदार.......

इंडियन आर्मी में पद और रैंक
नायब सूबेदार 

हवलदार के बाद नायब सूबेदार बनना बहुत मुश्किल होता है ,सब इस रैंक तक नहीं पहुंच पाते है ,, नायब सूबेदार बन जाने पर एक सैनिक NCO ( नॉन कमीशन ऑफिसर) से JCO(जूनियर कमीशन ऑफिसर) बन जाता है,नायब सूबेदार बनने के बाद कंधे पर 1 🔯 स्टार लग जाता है और स्टार के साथ एक पीली और लाल रंग की पट्टी होती है,


सूबेदार .......

इंडियन आर्मी में पद और रैंक
सूबेदार 

नायब सूबेदार के बाद सूबेदार के रैंक पर प्रमोशन होता है,सूबेदार के कंधो पर 2 स्टार होते है,और साथ में पीली और लाल रंग की एक पट्टी लगी होती है,,

सूबेदार मेजर(SM)


इंडियन आर्मी में पद और रैंक
सूबेदार मेजर 

सूबेदार मेजर का रैंक हर किसी को प्राप्त नहीं होता,बहुत ही कम।लोग इस रैंक तक पहुंच पाते है ,एक प्रकार से ये सिपाही से भर्ती हुए सैनिक का लास्ट रैंक होता है,,एक रेजीमेंट में एक ही सूबेदार मेजर(GD) होता है,सूबेदार मेजर की वर्दी पर एक अशोक स्तंभ और लाल और पीली रंग की एक पट्टी लगी होती है,

honorary लेफ्टिनेंट/captain(आनरेरी लेफ्टिनेंट, कप्तान)......
ये एक मानक पद है जो सूबेदार या सूबेदार मेजर को उनके कार्यकाल के आखरी दिनो में दिया जाता है, इस पद के मिल जाने पर सूबेदार या सूबेदार मेजर को पेंशन जाने पर अधिकारियों वाले बेनिफिट्स मिलते थे।
आनरेरी रैंक पाना भी बहुत मुश्किल है इसके लिए कई मानकों पर खरा उतरना पड़ता है,तब जाकर आनरेरी या मानक पद मिलता है,
तो दोस्तो ये थे रैंक इन इंडियन आर्मी ,,अब हम भारतीय सेना में अधिकारियों के रैंक के बारे में जानेंगे।

इंडियन आर्मी में पद और रैंक Indian Army Rank List in Hindi

WEB STORY



ऑफिसर रैंक इन इंडियन आर्मी.........
ऑफिसर रैंक में भारतीय सेना में सबसे पहला रैंक है लेफ्टिनेंट,

लेफ्टिनेंट.........

इंडियन आर्मी में पद और रैंक
लेफ्टिनेंट 

अपनी ट्रेनिंग पूरी करने की बाद जब ऑफिसर पासआउट होते है तो उनको लेफ्टिनेंट का पद दिया जाता है,लेफ्टिनेंट की वर्दी पर 2 🌟 🌟 (स्टार होते है)


कैप्टन.........


इंडियन आर्मी में पद और रैंक
कैप्टेन 

लेफ्टिनेंट के बाद एक ऑफिसर को कैप्टन के पद पर प्रमोशन दिया जाता है,कैप्टन की वर्दी पर 3 🌟 🌟 🌟 (स्टार) होते है,


मेजर.......

इंडियन आर्मी में पद और रैंक
मेजर 

कैप्टन के बाद मेजर रैंक आता है ,मेजर रैंक में अधिकारी की वर्दी पर एक अशोक लगा होता है,


लेफ्टिनेंट कर्नल..........

इंडियन आर्मी में पद और रैंक
लेफ्टिनेन्ट कर्नल 

लेफ्टिनेंट कर्नल की वर्दी पर एक 🌟 (स्टार) और एक अशोक स्तंभ होता है

कर्नल......


इंडियन आर्मी में पद और रैंक
कर्नल 

 

कर्नल रैंक एक यूनिट को कमांड करता है कर्नल की वर्दी पर 2 🌟 और एक अशोक स्तंभ लगा होता है,




ब्रिगेडियर ,,.........

इंडियन आर्मी में पद और रैंक
ब्रिगेडियर

कर्नल के बाद आता है ब्रिगेडियर रैंक, ब्रिगेडियर की वर्दी पर एक अशोक स्तंभ और 3 🌟 (स्टार ) लगे होते है,,ब्रिगेडियर रैंक का अधिकारी एक ब्रिगेड को कमांड करता है,



मेजर जनरल......

इंडियन आर्मी में पद और रैंक
मेजर जनरल

ब्रिगेडियर के बाद मेजर जनरल का पद आता है ,मेजर जनरल एक डिवीजन को कमांड करता है,मेजर जनरल की वर्दी पर एक स्टार🌟 और क्रॉस बैटल लगा होता है,


लेफ्टिनेंट जनरल........


इंडियन आर्मी में पद और रैंक
लेफ्टिनेंट जनरल


मेजर जनरल के बाद लेफ्टिनेंट जनरल का पद आता है,लेफ्टिनेंट जनरल की वर्दी पर एक अशोक स्तंभ और एक क्रॉस बैटल लगा होता है,



जनरल(सेना अध्यक्ष)


इंडियन आर्मी में पद और रैंक
जनरल(सेना अध्यक्ष)

लेफ्टिनेंट जनरल के बाद जनरल का पद है,,जनरल भारतीय सेना का सेना अध्यक्ष होता है,जनरल की वर्दी पर एक अशोक स्तंभ ,एक स्टार और एक क्रॉस बैटल लगा होता है,



CDS({सीडीएस)

इंडियन आर्मी में पद और रैंक
CDS({सीडीएस)

इस पद को तीनो सेना का प्रमुख माना गया है,, सीडीएस की वर्दी पर एक अशोक स्तंभ और तीनो सेना के चिन्ह बने होते है,


इन सभी ऑफिसर को भी आगे का रैंक लेने के लिये अलग अलग परीक्षा पास करनी होती है ,

तो दोस्तों ये थे इंडियन ,आर्मी के रैंक ,जानकारी अगर अच्छी लगी हो तो लाइक करे

जय हिन्द



एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ