NCC का इतिहास और पूरी जानकारी पढ़े

 NCC (NATIONAL CADET CORPS)


NCC का इतिहास


(एनसीसी) भारतीय सशस्त्र बलों के द्वारा संचालित एक सगठन है जिसमे स्कूल और कालेज लेवल में स्वैच्छिक रूप से छात्र और छात्राओं को बुनियादी सैन्य ट्रेनिंग दी जाती है ,NCC में

स्वैच्छिक रूप से जाने वाले छात्र ,छात्राओ को कैडेट कहा जाता है ,NCC के कैडेट्स को ड्रिल और छोटे हथियारों की बुनियादी ट्रेनिंग दी जाती है ,इस ट्रेनिंग का मकसद देश की युवा पीढ़ी को भारतीय सेनाओ में भर्ती होने के लिये प्रेरित करना है ,NCC पास करने वाले कैडेट्स को सेना भर्ती में अलग अलग रूप से छूट प्रदान की जाती है ,ncc में तीनों सेना के विंग होते है ,थल सेना विंग ,वायु सेना विंग ,नौ सेना विंग \
आज फौजिनामा की इस कड़ी में आपको ncc के बारे में पूरी जानकारी दी जायगी ,इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े


NCC का पूरा नाम..........

एनसीसी का पूरा नाम नेशनल कैडेट कोर है


NCC




राष्ट्रीय कैडेट कोर(NCC ) का इतिहास ..............

NCC का गठन 16 जुलाई 1948 में किया गया था ,ncc का गठन आर्मी एक्ट 1917 के तहत सेना की कमी को दूर करने के उदेश्य से किया गया था , सन 1920 में भारतीय प्रादेशिक अधिनियम(Indian Territorial Act) पारित किया गया था उस समय विश्वविद्यालय कोर' को विश्वविद्यालय प्रशिक्षण कोर (यूटीसी) में तब्दील कर दिया गया था ,इसका मकसद उस समय युवाओ को ट्रेनिंग देना था ,उस समय विश्वविद्यालय प्रशिक्षण कोर (यूटीसी) के कैडेट्स सेना की वर्दी पहनते थे ,सन 1942 में UTC का नाम बदलकर UOTC यूनिवर्सिटी ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉर्प्स कर दिया गया ,दुसरे विश्व युद्ध में UOTC के द्वारा किये गए कार्य से अंग्रेज संतुस्ट नही थे ,इसके बाद ऐसी संस्था का गठन करने पर विचार किया जाने लगा जो शांति काल में युवाओ को अच्छे से ट्रेनिंग दे सके उसके बाद श्री एच. एन. कुंजरू की अध्यक्षता वाली एक समिति ने राष्ट्रीय स्तर पर स्कूलों और विश्वविद्यालयों में एक कैडेट संगठन की स्थापना की सिफारिश की। 16 जुलाई 1948 को NCC का गठन किया गया ,
15 जुलाई 1950 को सैनिक युवा फाउंडेशन अस्तित्व में आया।
आज़ादी के बाद पहले गणतंत्र दिवस के लिये ncc सिनियर विंग कैडेट्स तैयारी कर रहा था ,
उस समय स्कूल और कॉलेज जाने वाली लड़कियों को समान अवसर प्रदान करने के लिए 1949 में गर्ल्स डिवीजन का गठन किया गया ,इसके बाद सन 1952 में एनसीसी में एयर विंग,और नौ सेना विंग को भी जोड़ा गया,तत्कालीन प्रधान मंत्री श्री जवाहर लाल नेहरू जी ने एनसीसी को स्कूल और कॉलेज लेवल में बड़े लेवल से शुरू करवाया,सन 1962 के भारत चीन के युद्ध के बाद एनसीसी को स्कूल और कॉलेज में जरूरी कर दिया गया था ,ताकि सैनिकों की कमी होने पर एनसीसी कैडेट्स लड़ाई में भाग ले सके,परंतु 1968 में इसको बंद कर दिया गया था,
इसके बाद फिर से स्वैच्छिक प्रथा को शुरू किया ,स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई के दौरान छात्र , छात्राये,अपनी इच्छा के अनुसार एनसीसी को ज्वाइन कर सकती थी,

सन 1965 और 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में समय एनसीसी कैडेट्स को रक्षा पंक्ति में दूसरी लाइन पर रखा गया था,एनसीसी कैडेट ऑर्डनेस फैक्ट्री,की देखरेख ,आगे लड़ रहे सैनिकों तक रसद और हथियार पहुंचाने का कार्य कर रहे था,इसके अलावा एनसीसी कैडेट्स ने युद्ध के दौरान दुश्मन के पैरा ट्रूपर को पकड़ने के लिए लागतार पेट्रोलिंग भी की,इसके अलावा रेस्क्यू अभियानों में भी NCC CADETS ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,

सन 1965 और 1971 के बाद एनसीसी कैडेट को और बेहतर बनाने के सिलेबस को बदली किया गया,और एनसीसी का इस्तेमाल युवा पीढ़ी को मजबूत ,साहसी बनाने के लिए किया गया,

NCCड्रेस



NCC का मुख्यालय न्यू दिल्ली में स्थित  है 


एनसीसी का उद्देश्य(AIM OF NCC)........

एनसीसी का उदेस्य देश में युवाओं के बीच आपसी भाई चारे को बढ़ाना,चरित्र निर्माण,अनुशासन,धर्म निर्पेक्ष दृष्टि कोण ,साहस की भावना,निस्वार्थ सेवा भाव के आदर्शो को बढ़ावा देना है,और इसके साथ ही युवाओं में हर क्षेत्र में नेतृत्व, और टीम मैनेजमेंट ,के गुणों को निखारना है , फिर चाहे वे किसी भी क्षेत्र में कार्य करे,एनसीसी से ट्रेनिंग लेने के बाद युवा देश के विकास में भागीदार बने यही एनसीसी का उद्देश्य है ,इसके साथ ही NCC युवा पीढ़ी को भारतीय सशस्त्र बलों में भर्ती होने के लिए भी प्रेरित करती है,


NCC


एनसीसी (NCC) का मोटो.......
एनसीसी का आदर्श वाक्य .........


सन 1980 से पहले एनसीसी के कई अलग अलग मोटो (आदर्श वाक्य) थे,जैसे कर्तव्य और अनुशासन"; "कर्तव्य, एकता और अनुशासन"; "कर्तव्य और एकता"; "एकता और अनुशासन"! 12 अक्टूबर 1980 एनसीसी का मोटो ( आदर्श वाक्य) ""एकता और अनुशासन"" (Unity and Discipline) किया गया,

NCC



HOW TO JOIN (एनसीसी को कैसे ज्वाइन करे.......


एनसीसी कोई ज्वाइन करने के लिए अभ्यर्थी के पास नीचे दी गई योग्यता होनी चाहिए,

1.छात्र भारतीय या नेपाली होना चाहिए।
2. मेडिकली फिट होना चाहिए।
3. छात्र का चरित्र अच्छा होना चाहिए


NCC को ज्वाइन करने के लिए आयु .


ncc जूनियर विंग को ज्वाइन करने केलिए आयु......
जूनियर डिवीजन / विंग को ज्वाइन करने के लिए आयु (लड़के ; लड़किया).......12 साल से 18. 5 साल होनी चाहिए।


NCC सीनियर विंग को ज्वाइन करने के लिए AGE...
सीनियर डिवीजन / विंग को ज्वाइन करने के लिए ( लड़के और लड़कियां) आयु 26 साल तक है।

जूनियर डिवीजन में 2 साल के लिए ncc me शामिल किया जाता है,
सीनियर डिवीजन में 3 साल के लिए शामिल किया जाता है,

एनसीसी में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र....
ncc me शामिल होने के लिए आवेदन कैसे करे,।।।।

एनसीसी के जूनियर विंग को ज्वाइन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को अपने स्कूल में आवेदन करना पढ़ता है ,हर हर राज्य के जिले में कई स्कूल है जिनमे एनसीसी की सुविधा दी गई है ,,जो भी उम्मीदवार ncc जूनियर विंग को ज्वाइन करना चाहते है ,वे 9 वी क्लास में एनसीसी जूनियर विंग में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते है,,अगर इच्छुक उम्मीदवार के स्कूल में एनसीसी का विकल्प मौजूद नहीं है तो वो नजदीकी ncc यूनिट के कमांडिंग अधिकारी को अपना आवेदन सौप सकता है,

ऐसे ही जो छात्र और छात्रा,सीनियर विंग को ज्वाइन करना चाहते है ,उनको 11 वी क्लास में आवेदन करना होता है ,सीनियर विंग में 3 साल के लिए शामिल किया जाता है ,अगर किसी छात्र और छात्रा के स्कूल में सीनियर विंग की सुविधा नहीं है तो वो नजदीकी एनसीसी (एनसीसी) बटालियन में कमांडिंग ऑफिसर को अपना आवेदन दे सकते है , एनसीसी को ज्वाइन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार कॉलेज में(स्नातक) पर्वेश के पहले साल में भी सीनियर विंग के लिए आवेदन कर सकते है,अगर आपका स्नातक 4 साल का है तब आप दूसरे वर्ष में भी सीनियर विंग k लिए आवेदन कर सकते है,


ELIGIBILITY CERTIFICATE......
एनसीसी प्रमाण पत्र के लिए योग्यता.....

एनसीसी में 3 प्रकार के प्रमाण पत्र दिए जाते है ।
1." A " CERTIFICATE
2. " B" CERTIFICATE
3. " C" CERTIFICATE


1. A CERTIFICATE...........
एक कैडेट जिसने जूनियर डिविजन (ऑल विंग) के पहले और दूसरे साल में ट्रेनिंग अवधि में कम से कम 75% भाग लिया हो,कैडेट्स 2 साल तक यूनिट रोल में लागतार रहा हों,कैडेट्स ने ट्रेनिंग अवधि में 12 माह से अधिक का ब्रेक न लिया हो,इस अवस्था में कैडेट्स को A CERTIFICATE दिया जाता है,

एक कैडेट्स जिसने जूनियर विंग में पहले और दूसरे ट्रेनिंग वर्ष में 75 % हाजिरी दी हो कम से कम एक वार्षिक ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया हो,उन कैडेट्स को एनसीसी का " A' CERTIFICATE(प्रमाण पत्र) दिया जाता है,


2. B CERTIFICATE...............
एक कैडेट्स जिसने सीनियर डिबिजन (ऑल विंग) के पहले और दूसरे साल के ट्रेनिंग पीरियड में 75% भाग लिया हो,,परीक्षा में बैठने से पहले कैडेट्स ने ट्रेनिंग अवधि में एक बार में 18 महीने से ज्यादा का ब्रेक न लिए हो,साथ ही ट्रेनिंग के पहले या दूसरे साल में सालाना ट्रेनिंग कैंप में भाग लिया हो या) /आरडीसी परेड/ या नियमित तौर से थल सेना/वायु सेना/ नौ सेना के साथ कैंप में शामिल हुआ हो ,तो इन कैडेट को B CERTIFICATE दिया जाता है।
,और कैडेट के पास अगर " A 'CERTIFICATE हो तो कैडेट को 10 अंक बोनस के रूप में दिए जाते है



3. "C "CERTIFICATE............
C प्रमाण पत्र लेने के लिए कैडेट्स के पास B प्रमाण पत्र होना आवश्यक है,C CERTIFICATE लेने K लिए कैडेट्स सीनियर विंग /सीनियर डिविजन में ट्रेनिंग के 3 साल (अंतिम) में होना चाहिए,कैडेट्स की तीसरे साल के ट्रेनिंग पीरियड में कम से कम 75% हाजिरी होनी चाहिए,C CERTIFICATE KI परीक्षा में शामिल होने से पहले कैडेट ने 18 माह से अधिक का ब्रेक न लिया हुआ हो, और वार्षिक ट्रेनिंग कैंप में शामिल हुआ हो,।इसके साथ ही निम्मलिखित में से किसी एक कैंप में हिस्सा लिया होना चाहिए,
1. वार्षिक ट्रेनिंग कैंप
2. दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड(RDC)
3. केंद्रीय रूप से आयोजित शिवर
4. पैरा ट्रेनिंग कैंप
5. राष्ट्रीय एकता शिवर
6. अखिल भारतीय पर्वतारोहण अभियान

निम्नलिखित में से किसी एक साथ अटैचमेंट ट्रेनिंग में भाग लिया हो
1. थल सेना
2. वायु सेना
3. नौ सेना बेस
4. सेवा हॉस्पिटल

निम्नलिखित एडवेंचर कोर्स में से एक में भाग लिया हुआ हो........1.माउंटेनियरिंग एडवांस कोर्स
2. माउंटेनियरिंग बेसिक कोर्स
3. वाटर स्कीइंग / स्नो स्कीइंग कोर्स
4. स्नो / आइस कोर्स
5. 10 दिनों से अदिख नौकायन अभियान
6. स्कूबा डाइविंग कोर्स
7. यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम
8. फॉरेन क्रूज(नौ सेना या कोस्ट गार्ड के साथ)

B certificate की परीक्षा पास करने के 1 साल बाद ही कैडेट को C certificate की परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी,

नोट... एयर विंग के कैडेट्स में कम से कम चार माइक्रो एयर क्राफ्ट की सोर्टीज लगाई हो (मतलब माइक्रो एयर क्राफ्ट कम से कम चार बार उड़ाया हो,)

प्रमाण पत्र में ग्रेडिंग........
एनसीसी में सफल होने पर A,B,C प्रमाण पत्र दिए जाते है,इन प्रमाण पत्र पर तीन ग्रेड A,B,C दिए जाते है ,,ग्रेड A 80 % से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कैडेट्स को दिया जाता है ।

ग्रेड B 65 % अंक और 80 % से कम अंक प्राप्त करने वाले कैडेट्स को B ग्रेड दिया जाता है।

ग्रेड C 50 % अंक प्राप्त करने वाले कैडेट को C ग्रेड दी जाती है
।फेल..... अगर किसी कैडेट्स के 45 % से कम अंक आते है तो वो कैडेट फेल माना जाता है,

NCC DRESS



NCC के बेनिफिट्स......
एनसीसी के फायदे.......

1. अगर किसी उम्मीदवार के पास एनसीसी का C CERTIFICATE है तो सेना में भर्ती के समय एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए छूट होती है , एनसीसी C प्रमाण पत्र वाले उम्मीदवार का सीधा SSB होता है,
2. एनसीसी प्रमाण पत्र धारक को CAPF में शामिल होने के लिए छूट दी जाती है,
3. राज्य पुलिस फोर्स,आर्मी ,एयर फोर्स, नेवी ,सभी सेवाओं में एनसीसी प्रमाण पत्र धारकों को छूट दी जाती है,
4. एनसीसी कैडेट्स को देश को सभी यूनिवर्सिटी में सीट रिजर्व मिलती है,,
5. इसके अलावा एनसीसी C प्रमाण पत्र वाले कैडेट्स को 26 जनवरी परेड में हिस्सा लेने का मौका भी मिलता है,

इसके अलावा अगर आप कुछ बने n बने लेकिन एक अच्छा और जिमेदार नागरिक जरूर बन जाते है ,क्युकी एनसीसी आपको सिखाती है अनुशासन ,और अनुशासन हमको बहुत कुछ सीखता है,



NCC ड्रेस

एनसीसी का झंडा
NCC FLAG............NCC KE झंडे में 3 कलर होते है।


1. पहला रंग ... लाल रंग जो भारतीय थल सेना का रंग है ।
2.दूसरा रंग... गहरा नीला जो भारतीय वायु सेना का रंग है
3. तीसरा रंग... हल्का नीला जो भारतीय नौ सेना का रंग है।




एनसीसी (NCC) सॉन्ग.......


सन 1956 में एनसीसी के सॉन्ग को बनाने के लिए विचार किया गया था,सन 1963 में "" कदम मिला के चल " को एनसीसी का आधिकारिक गीत बनाया गया,सन 1974 में इस गीत को बदलने का प्रस्ताव रखा गया,और एनसीसी के नए गीत के लिए सतत प्रक्रिया शुरू की गई,इसके बाद इस हम सब भारतीय है इस गीत को एनसीसी का गीत बनाया गया,

"हम सब हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं.
अपनी मंजिल एक है,
हा, हा, हा, एक है , हो हो हो एक है
हम सब भारतीय हैं, कश्मीर की धरती रानी है
सरताज हिमायल है, सदियों से हमने इसको अपने खून से पाला है ,देश की रक्षा की खातिर हम शमशीर उठा लेंगे
हम शमशीर उठा लेंगे ,बिखरे बिखरे तारे हैं हम लेकिन झिलमिल एक है, हा हा हा एक है
हम सब भारतीय हैं, मंदिर गुरुद्वारे भी हैं यहां ,
और मस्जिद भी है यहां, गिरिजा का है घरियाल कहीं,
मुला की कही है अजान, एक ही अपने राम है , एक ही अल्लाह ताला है , एक ही अल्लाह ताला है , रंग बिरंगे दीपक हैं हम लेकिन जग मग एक है , हा हा हा एक है , हो हो हो एक है , हम सब भारतीय हैं ,हम सब भारतीय हैं

राष्ट्रीय कैडेट कोर(NCC) के 
महानिदेशक कौन  है 
                                                                         राष्ट्रीय कैडेट कोर(NCC) के  पूर्व छात्र, लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, एवीएसएम, वीएसएम ने 27 सितंबर 2021 को NCC के  34 वें महानिदेशक के रूप में देश के प्रमुख युवा संगठन राष्ट्रीय कैडेट कोर की कमान संभाली है।

एनसीसी(NCC ) दिवस कब है मनाया जाता है ...........................
                                                                                  NCC डे हर साल नवंबर महीने के आखिरी रविवार को  मनाया जाता है।                             
                                                                             

साथियों ये थी एनसीसी के बारे में जानकारी अगर आपका कोई सवाल हो तो जरूर कमेंट करे,।








एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ