ग्रेनेडियर्स रेजीमेंट (सर्वदा शक्तिशाली
जय हिंद दोस्तो फौजी नामा रेजिमेंट डायरी की इस कड़ी में ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट के बारे में बताने जा रहा हु,ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट इंडियन आर्मी एक बहुत पुरानी इन्फैंट्री बटालियन है,ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट भारतीय सेना की बहुत ही गौरवशाली इतिहास वाली रेजिमेंट है,ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट के पास 3 परमवीर चक्र है ,,जो की वीरता का सर्वोच्च पुरस्कार है,,आपने कभी बड़ी बड़ी मुछो वाले फौजी देखे है ,अगर आपका जबाब हा है तो वो सैनिक 100 परसेंट ग्रेनेडियर्स रेजीमेंट के ही होंगे ,ग्रेनेडियर्स रेजीमेंट के सैनिक अपनी बड़ी बड़ी मुछो के लिये भी जाने जाते है
आज इस लेख के द्वारा आपको ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट के इतिहास और रेजीमेंट के बार में पूरी जानकारी दूंगा,,
ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट का इतिहास.............
ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट को युद्ध के दौरान सबसे मुश्किल और खतरनाक टास्क को पूरा करने के लिए बनाया गया था,इस रेजिमेंट में बहादुर पुरुष और अधिक ऊंचाई वाले पुरष भर्ती किए जाते थे, अधिक ऊंचाई(लंबे चौड़े) पुरुष जो ग्रेनेड को आराम से दूर तक फेंक सकते थे,इसलिए उस समय इस रेजिमेंट का नाम ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट रखा गया था,सबसे पहले ग्रेनेडियर्स कम्पनी का उल्लेख सन 1684 में मिलता है,जब अंग्रेजों की सेना ने बॉम्बे दीप पर कब्जा कर लिया था,तब उस समय उनकी सेना में एक टुकड़ी ग्रेनेडियर कंपनी की भी थी, सन 1757 में रॉबर्ट क्लाइव ने बंगाल नेटिव इन्फेंट्री की पहली बटालियन की स्थापना की थी,इस बटालियन में 2 कंपनिया ग्रेनेडियर्स की थी ,लेकिन अभी तक ग्रेनेडियर्स की कोई अपनी रेजिमेंट नहीं बनाई गई थी,
12 नवम्बर 1779 में पहली ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट की स्थापना की गई,इसके बाद ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट ने कई बार अलग अलग स्थानों पर जाकर युद्ध लड़े,आजादी से पहले ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट को 4 th बॉम्बे ग्रेनेडियर्स के नाम से जाना जाता था,
image source googal |
आजादी के बाद.......
भारत की आजादी के बाद ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट को भी भारतीय सेना में मिलाया गया,ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट ने हर युद्ध और अभियान में हिस्सा लिया और कई वीरता पुरस्कार अपने नाम किए।ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट की बटालियन.........
1. 2nd ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट(सेकंड टू नॉन)
2. 3 rd ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट ( परमवीर चक्र पलटन)
3. 4th ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट(परमवीर चक्र पलटन; द फाइटिंग फोर्थ)
4. 5 th ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट (finest fifth)
5. 6 th ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट(जोशीला सिक्स)
6. 8 th ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट
7. 9 th ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट(मेवाड)
8. 10 th ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट
9. 11 th ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट
10. 12 th ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट(थंड्रिंग ट्वेल्थ)
11. 13 th ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट(गंगा रिसाला)
12. 14 th ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट
13. 15 th ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट(द डेयर डेविल्स)
14. 16th ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट(शोला,कारगिल)
15. 17 th ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट(डेजर्ट हॉक्स)
16. 18 th ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट(परमवीर चक्र पलटन)
17. 19th ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट(जालिम खंजर)
18. 20 th ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट(डबल एक्स)
19. 21 th ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट( अव्वल इक्कीस)
20. 22 th ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट (ब्रेवेस्ट ऑफ द ब्रेव)
21. 23 th ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट
22. 24 th ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट
23. 25 th ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट( पराक्रमी पच्चीस)
12 राष्ट्रीय राइफल्स
29 राष्ट्रीय राइफल्स
39 राष्ट्रीय राइफल्स
55 राष्ट्रीय राइफल्स
118 TA बटालियन
123 TA बटालियन
नोट..... 1 ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट को सन 1950 में ब्रिगेड ऑफ गार्ड की 2ND बटालियन में तब्दील का दिया गया था,
7 TH ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट को 9 वी मैकेनाइज्ड में तब्दील कर दिया गया है,
ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट के पास वीरता पुरस्कार ......
ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट के पास इंडियन आर्मी का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार परम वीर चक्र सबसे अधिक है,, ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट के 3 सैनिकों ने परमवीर चक्र हासिल किए है
1. कंपनी क्वार्टर मास्टर.....….. अब्दुल हमीद(1965 के युद्ध में ,(4 ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट).
2. मेजर होशियार सिंह..( 3rd ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट,1971 में
3. ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह ...(18 ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट,1999 में
महावीर चक्र.............. 11
1. मेजर राजेश अधिकारी(18 ग्रेनेडियर्स
2. कर्नल बलवान सिंह (18 ग्रेनेडियर्स
3. ब्रिगेडियर राय सिंह यादव (2ग्रेनेडियर्स
4. सेकंड लेफ्टिनेंट जी वी पी राव(4 ग्रेनेडियर्स
5. मेजर धर्म वीर सिंह(8ग्रेनेडियर्स
6. लेफ्टिनेंट जनरल वेद प्रकाश (3 ग्रेनेडियर्स
अशोक चक्र............... 2
1. मेजर राजीव कुमार ( 22 ग्रेनेडियर्स
2.ग्रेनेडियर् राकेश सिंह(22 ग्रेनेडियर्स
विक्टोरिया क्रॉस......4
कीर्ति चक्र............. 20
वीर चक्र................. 53
शौर्य चक्र................. 78
सेना मेडल.................. 284
ग्रेनेडियर्स रेजीमेंट का ट्रेनिंग सेंटर .........
ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट का ट्रेनिंग सेंटर मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित है।
ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट का मोटो.........
सर्वदा शक्तिशाली,
ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट का युद्ध घोष...... सर्वदा शक्तिशाली
ग्रेनेडियर्स ग्रुप में उत्तर प्रदेश ,हरियाणा,राजस्थान,मध्यप्रदेश ,बिहार ,के युवा भर्ती किए जाते है,,ग्रेनेडियर्स ग्रुप में हर रेजीमेंट में चार्ली कंपनी में मुस्लिम सैनिक होते है ,जो बाकी सैनिकों की तरह ही देश के सेवा कर रहे है,।
9 th ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट के जवानों ने सन 2015 में मास्को विक्ट्री डे परेड में हिस्सा लिया था,(यह भारतीय सेना का पहला दल था जिसने रूस में विजय दिवस पर सैन्य परेड की थी,
9 TH ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट (मेवाड़ ) यह रेजिमेंट पहले मेवाड़ राज्य की सेना थी ,इस रेजिमेंट को मेवाड़ के नाम से जाना जाता है
तो साथियों ये थी ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट के बारे में थोड़ी से जानकारी ,,अगर आपके पास इससे संबंधित कोई जानकारी हो तो जरूरी कमेंट करे,
1 टिप्पणियाँ
Jai hind
जवाब देंहटाएं