लांस नायक जसबीर सिंह शौर्य चक्र 2022

 लांस नायक जसबीर सिंह INDIAN ARMY HEROES

इंडियन आर्मी
IMAGE SOURCE GOOGAL



हारी हुई बाजी को जो जीत ले उसे बाजीगर कहते है और हस्ते हस्ते अपने प्राणों को देश के लिए कुर्बान कर दे उसे सैनिक कहते है, जी हा साथियों मौत तो सबकी आनी है ,एक दिन ,।लेकिन एक सैनिक जब शहीद होता है तो वो हमेशा हमेशा के लिए अमर हो जाता है ,इस देश की मिट्टी में ,इस देश के इतिहास में,सैनिक मौत को हराकर शहीद होता है,,मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हु क्युकी जब सैनिक किसी अभियान में जाते है तो उनको पता होता है ये हमारा अंतिम अभियान हो सकता है ,,क्युकी दूसरी तरफ भी खतरनाक आतंकी छुपे होते है और वे भी भारी गोला बारूद से लैस होते है,
पता होते हुए भी मौत के सामने जाना और उससे लड़ना ये केवल एक भारतीय सैनिक ही कर सकता है,भारतीय सैनिक न केवल मौत के सामने जाता है बल्कि दुश्मनों का नाश भी करता है,,आज इसी कड़ी में आप के सामने एक और भारत मां के वीर सपूत की जीवनी ले कर आया हु ,जिन्होंने बहुत ही छोटी आयु में देश के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया,

शुरुवाती जीवन.........

लांस नायक जसबीर सिंह का जन्म पंजाब के तरनतारन जिले के पुन गांव में 25 फरवरी सन् 1995 में हुआ था,इनके पिता की नाम श्री गुरभेज सिंह और माता का नाम श्री मति सुखविंदर कौर था। श्री गुरभेज सिंह पेशे से एक किसान थे,लांस नायक जसबीर के एक और भाई थे जिनका नाम श्री रंजीत सिंह और एक बड़ी बहन जिनका नाम राजविंदर कौर था,
किसान का बेटा होने के कारण जसवीर सिंह बचपन से ही मेहनती थे। इनकी शुरवाती पढ़ाई गांव से ही पूरी हुई । इन्होंने सरकारी माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद से हाई स्कूल की परिक्षा पास की,हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद जसवीर सिंह INDIAN ARMY में शामिल होने के लिए प्रयास करने लगे।और अपने अथक परिश्रम और लगन के कारण ही वे दिसंबर 2014 में INDIAN ARMY की आर्टलरी कोर में भर्ती हो गए।
बेसिक ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उनको 39 फील्ड रिजेंट में बतौर गनर शामिल किया गया।,39 फील्ड रेजिमेंट में अपनी सेवा के दौरान उन्होंने बहुत ही सराहनीय कार्य किया,,इस दौरान वे एक अनुशासित और बहादुर सैनिक के रूप में उभर कर सामने आए। 2020 में लांस नायक जसवीर सिंह को 19 RR में तैनाद किया गया।
19 RR जम्मू कश्मीर के नौगाम में आतंक विरोधी अभियानों में शामिल थी,19 आरआर में भी लांस नायक जसवीर सिंह ने बहुत ही वीरता और निडरता से कार्य किया,

नौगाम ऑपरेशन: 31 दिसंबर 2021(OPRATION)


इंडियन आर्मी शहीद
IMAGE SOURCE PTC NEWZ



30 दिसंबर 2021 की रात 19 आरआर को खुफिया जानकारी मिली थी की सीमा पार से कुछ आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में है,लाइन ऑफ कंट्रोल(LINE OF CONTROL) में हाई अलर्ट जारी हो गया था,31 दिसंबर को लाइन ऑफ कंट्रोल में सर्च और डिस्ट्रॉय अभियान चलाया गया, लांस नायक जसवीर सिंह भी उसी दस्ते का हिस्सा थे जिस दस्ते को आतंकियों के खात्मे का टास्क दिया गया था,कुछ देर सर्च करने के बाद ही इस दल का आमना सामना आतकी दल से हो गया ,चुनौती दिए जाने के बाद आतंकियों ने भारी गोला बारी शुरू कर दी,आमने सामने की लड़ाई में लांस नायक जसवीर सिंह बुरी तरह से घायल हो गए,लेकिन बुरी तरह से घायल होने के बाद भी वे आतंकियों के ऊपर गोला बारी करते रहे,बाद में उनकी सैनिक हॉस्पिटल ME पहुंचायां गया ।परंतु 01 जनवरी 2022 को अपने घावों के कारण लांस नायक जसवीर सिंह ने अपनी अंतिम सांस ली,,इस प्रकार भारत मां का एक और लाल अपने प्राणों की आहुति दे गया , लांस नायक जसवीर एक बहादुर सैनिक थे जो अपने कर्तव्य और देश के लिए आखरी सांस तक लड़ते रहे,वे केवल 26 साल की आयु में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दे गए और सदा के लिए अपना नाम इतिहास के पन्नो में लिखवा गए,,जिस समय जसवीर सिंह ने अपने प्राणों का सर्वोच बलिदान दिया उस समय उनके घर में इनकी शादी की तैयारी चल रही थी .15 अगस्त 2022 में लांस नायक जसवीर सिंह को वीरता पुरस्कार शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया ,

ऐसे वीर सैनिक को मेरा सत सत नमन जय हिंद जय भारत।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ