मेजर संकल्प यादव IMAGE SOURCE GOOGAL
अगर आप सोचते है की ये आजादी आपको ऐसे ही मिल गई है ,तो आप एक बार फिर से सोचें इस आजादी की लिए हमारे देश के कई सैनिकों और उनके परिवारों ने अपना सब कुछ बलिदान किया है,क्या आप उस पीड़ा हो महसूस कर सकते है जहा पर एक नवविवाहित महिला जिसके हाथो से मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा लेकिन उसके जीवन का रंग उतर गया,,उसका पति जो एक सैनिक था ,वो बॉर्डर पर शहीद हो गया,, उस दर्द को महसूस कर सकते है जहा 4 बहनों का एक भाई उनको छोड़ कर चला गया ,आप ,मैं ,और हमारा समाज इस दर्द को महसूस क्या इस दर्द की कल्पना भी नही कर सकते ,हमारे सैनिकों और उनके परिवार का त्याग बहुत ही सराहनीय है ,और हमे उनका आभारी होना चाहिए ,अगर आप को आस पास कोई ऐसे सैनिक का परिवार है तो आप उसको जरूर सम्मानित करे,उनसे मिले और उनका आभार व्यक्त करे,इसी कड़ी में आज आपके सामने मेजर संकल्प यादव की वीरता से भरी हुई जीवन गाथा ले कर आया हु ,,
शुरुवाती जीवन.......
मेजर संकल्प यादव का जन्म राजस्थान के जयपुर में 29 मार्च सन 1993 में हुआ था,मेजर संकल्प यादव के पिता जी नाम श्री सुरेन्द्र कुमार यादव और माता जी का नाम श्री मति ऊषा यादव है,मेजर यादव के एक बड़े भाई है जिनका नाम रोहित कुमार यादव है,मेजर संकल्प यादव की शुरुवाती पढ़ाई जयपुर के महाराजा सवाई मान सिंह स्कूल से पूरी हुई,इसके बाद मेजर यादव जयपुर के ज्ञानपीठ स्कूल से 12 वी क्लास पास की ,12 क्लास पूरी करने के बाद मेजर यादव ने जेएनयू दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में स्नातक किया,मेजर यादव बचपन से ही एक प्रतिभा वान छात्र थे,पढ़ाई के साथ साथ उनकी रुचि खेल कूद में भी थी,मेजर यादव के परिवार में उनसे पहले भारतीय सेना में कोई नहीं था,लेकिन मेजर यादव की बचपन से ही भारतीय सेना में रुचि थी,जैसे जैसे वे बड़े हुए उनका भारतीय सेना में भर्ती होने की इच्छा भी बड़ी होती गई,अपनी इच्छा को पूरी करने के लिए उन्होंने प्रयास भी शुरू कर दिए , सन 2015 में भारतीय सेना नेशनल डिफेंस अकादमी(NDA) के लिए चुन लिए गए,और ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आर्मी एविएशन कॉर्प्स में बतौर लेफ्टिनेंट (हेलीकॉप्टर पायलट) सेना में शामिल हुए,(आर्मी एविएशन कॉर्प्स INDIAN ARMY की एक हवाई इकाई है )
इसके बाद मेजर यादव ने कई इलाकों में अपनी सेवा दी,
2017 में भारत नेपाल सीमा पर बाढ़ राहत मिशन में भी मेजर यादव ने भाग लिया।
सन 2022 में उनको मेजर के पद पर पदोन्नत किया गया,अब तक मेजर संकल्प यादव एक कुशल और पेशेवर
हेलीकॉप्टर पायलट बन चुके थे,
एयर ऑपरेशन 11 मार्च 2022 (जम्मू कश्मीर):...
सन 2022 में मेजर यादव की तैनादी जम्मू कश्मीर में थी,वे एक हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन में तैनाद थे,जम्मू कश्मीर के दुर्गम इलाकों में हेलीकॉप्टर की मदद से ही सेना को रसद,भोजन ,पेट्रोलिंग,और रेस्कू अभियान पहुंचाए जाते है,, एक ऐसे ही रेस्क्यू अभियान को पूरा करने केलिए मेजर यादव अपने कप्तान लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक कुमार द्विवेदी
के साथ 11 मार्च 2022 को अपने बेस से निकले थे,उन्होंने एक दुर्गम चौकी से एक बीमार सैनिक को रेस्क्यू करना था,चौकी बहुत ही ऊंचाई पर स्थित थी। मेजर यादव और उनके कप्तान लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक कुमार द्विवेदी ने रेस्कू अभियान को पूरा करने के लिए अपने बसे कैंप से चीता हेलीकॉप्टर के साथ उड़ान भरी,अभी बेस कैंप से उड़ान भरे हुए कुछ ही समय हुआ था,तभी अचानक हेलीकॉप्टर से बेस कैंप का संपर्क टूट गया,हेलीकॉप्टर के इंजन में कुछ खराबी आ गई थी हेलीकॉप्टर बेकाबू हो गया था,कुछ समय के बाद ही हैली बरौब इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
दुर्घटना में मेजर यादव और लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक कुमार द्विवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए। बचाव अभियान के द्वारा उनको श्रीनगर के 92 मिलिट्री बेस हॉस्पिटल में पहुंचाया गया,,अत्यधिक रक्त के बह जाने और अपने घावों के कारण मेजर संकल्प यादव में 92 मिलिर्टी हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांस ली,मेजर यादव एक पेशेवर सैनिक थे,,उन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान इस देश के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी,मेजर यादव ने केवल 29 साल की आयु में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया,
इस प्रकार भारत मां का एक और लाल हस्ते हस्ते अपने प्राणों की आहुति दे गया,
हे वीर तुझपे क्या लिखूं,
मेरी कलम में इतनी स्याही नहीं चंद शब्दो में तेरी कुर्बानी लिखूं ऐसा तू सिपाही नही,
INDIAN ARMY JINDABAAD
1 टिप्पणियाँ
jai hind
जवाब देंहटाएं