Indian Military Academy Drill ustad☠😈👿
famous dailog
जय हिन्द दोस्तों आज आपके लिये indian आर्मी के ड्रिल उस्ताद के कुछ फेमस dailog ले कर आया हु .ड्रिल भारतीय सेना की नीव है ,ड्रिल से ही एक सैनिक अनुशासन सीखता है ,और अनुशासन ही एक जवान को एक सैनिक बनाता है ,ड्रिल उस्ताद का नाम सुन कर ही मन में डर पैदा हो जाता है ,indian मिलिट्री अकादमी में ट्रेनिंग करने वाले जेंटल मैन कैडेट को ड्रिल उस्ताद हमेशा याद रहता है ,अभी कुछ समय पहले भारतीय वायु सेना के चीफ ने अपने एक कार्यकर्म में अपने ड्रिल उस्ताद को बुलया ,और वे ड्रिल उस्ताद उस कार्यकर्म के चीफ गेस्ट थे,कोई भी सैनिक सब कुछ भूल सकता हैं लेकिन अपने ड्रिल उस्ताद को नही ,,वैसे तो ड्रिल उस्ताद को हम सैनिक डेविल्स के नाम से जानते है ,लेकिन ऐसा नही है ड्रिल उस्ताद डेविल्स नही होते .वो तो बस चाहते है की उनके अंडर ट्रेनिंग करने वाला जवान ,या जेंटल मैन कैडेट आगे चल कर एक अनुशासित सैनिक बने ,तो आज आप लोगो की पुरानी यादो को ताज़ा करने की कोशिस है ,,,,
गोली की स्पीड 2700 मीटर पर सेकंड होती है जीसी ,,,, उस से तेज हरकत चाहिए जीसी🤐😫😫😫
जीसी जितना तुम्हारा वजन है न उतना तो मैं ब्रेकफास्ट करता हूं,,, हू🤷♀️🤷♀️
दो कदम चलेगा लेकिन हेलन के माफिक,,,,🚶♀️🚶♀️🚶♀️🚶♂️🏃♀️
उस्ताद....जीसी,बेल्ट लूज क्यों है,,,
जीसी.... उस्ताद स्टोमच ache (पेन) है,
उस्ताद... स्टोमच एक हो या दो यह बेल्ट लूज क्यो है,
लाउडली शाऊटिग हार्डली स्टैंपिंग ,,, नो लूज मोशन ओन ड्रिल
अच्छा हुआ तो एक लाख वरना अनंत काल तक फ्लैट फुट कैरी ऑन!!!!!????👀😁😂😂😂🤣💔
जीसी ऐसा फ्लैट फुट करेगा की आसमान में धुंआ और जमीन पे चिंगारी होगी,मसूरी में हनीमून वालों को पता चलना चाहिए की सैन्य अकादमी में लोहा बन रा है,❣💛🧡💚💢💥
जीसी इस ग्राउंड के चारो तरफ जो पेड़ लगे है न, उन पेड़ो के पत्ते भी हमसे पूछ के गिरते है और तुम हमसे बिना पूछे गिर गया,😭😭😭😭
जेंटल मेन अगर बेवकूफौ के सर पर सिंह होते तो तुम बारह सिंघा होते,,,,,!????👀😍🤩😣😣😏😶
हवलदार अनिल कुमार तोमर शौर्य चक्र |
हवलदार हंगपन दादा,(अशोक चक्र) |
मेजर शैतान सिंह मराठी माहिती |
हाइफा का युद्ध |
बाना सिंह |
हरियाणा में कौन परमवीर चक्र विजेता है |
1 टिप्पणियाँ
Jai Hind we salute our instructors
जवाब देंहटाएं