How to join Indian army after 12th for male | CLASS 12 के बाद भारतीय सेना में अधिकारी कैसे बने
इमेज सोर्स विकिपीडिया |
जय हिंद मित्रो कैसे हो आप लोग ,,आशा करते है आप अच्छे होंगे , मित्रों आज आपके एक सवेंदशील सब्जेक्ट pr बात करने वाला हु,,अब आप सोच रहे होंगे कि क्या है सब्जेक्ट ,,??? मित्रो जो मेरे भाई अभी इंटर Intermediate (12 ) कक्षा में पढ़ रहे है,,या पास हो चुके है,,और Intermediate पास(10+2) करने के बाद भारतीय सेना में एक ऑफिसर के रूप में भर्ती होना चाहते है तो मैं आपको इस लेख में आज बताने वाला हु की ,how to join Indian army after 12th for male / female
12 क्लास पास करने के बाद लड़के इंडियन आर्मी में कैसे भर्ती हो सकते है उसके बारे में जानने के लिए आप पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े,
भारतीय सेना में स्थाई कमीशन...........
अगर आप 12 th क्लास पास कर चुके है या 12th क्लास में पढ़ रहे है तो आप भारतीय सेना में स्थाई कमीशन ले सकते है,भारतीय सेना में शामिल होने के लिए आपको NDA (नेशनल डिफेंस अकादमी) का फॉर्म भरना होगा,,NDA का फॉर्म या सूचना दिसंबर माह में आ जाती है ,दिसंबर से जनवरी तक हर साल एनडीए के फॉर्म भरे जाते है ,और अप्रैल या मई माह में इसके पेपर हो जाते है,एनडीए की परीक्षा पास करने पर आपको भारतीय थल सेना,भारतीय वायु सेना और भारतीय नौ सेना में शामिल होने का अवसर मिलता है,अगर आप भी 12 th claas ke बाद भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में शामिल होना चाहते है तो आपको एनडीए का फॉर्म भरना होगा,यूपीएससी(upsc) द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा पास करने के बाद ,उम्मीदवार को एसएसबी (SSB) सर्विस सिलेक्शन बोर्ड के द्वारा आयोजित 5 दिन का इंटरव्यू पास करना होता है,5 दिन के इंटरव्यू को पास करने वाले उम्मीदवार का मेडिकल किया जाता है,अगर आप सभी परीक्षा पास कर लेते है और आपका सलेक्शन हो जाता है तो राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे में आपको ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा ,जब अपने फार्म भरा होगा तो आपकी शैक्षिक योग्यता के हिसाब से आप थल सेना,वायु सेना,और नौ सेना में किसी को भी चुन सकते है,हवलदार अनिल कुमार तोमर शौर्य चक्र |
हवलदार हंगपन दादा,(अशोक चक्र) |
मेजर शैतान सिंह मराठी माहिती |
हाइफा का युद्ध |
बाना सिंह |
हरियाणा में कौन परमवीर चक्र विजेता है |
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडकवासला(पुणे ) में ट्रेनिंग..............
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे में आपकी 3 साल की ट्रेनिंग होगी,इन तीन सालों में उम्मीदवार को शैक्षिक और शारीरिक ट्रेनिंग दोनों दी जाएगी,ढाई साल तक सभी कैडेट( थल सेना में चयनित,वायु सेना में चयनित, नौ सेना में चयनित) को एक समान ट्रेनिंग दी जाएगी,3 साल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आपको राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे से पासआउट किया जाएगा,और पासआउट हुए कैडेट को जवाहर लाल नेहरू विश्व विद्यालय( दिल्ली) की बीएससी (bsc) , बीएससी कंप्यूटर(bsc camputer) और बीए (BA) की स्नातक उपाधि दी जाती है,3 साल की ट्रेनिंग के बाद सभी पासआउट कैडेट जिनका चयन थल सेना में हुआ है उनको 1 साल की फाइनल ट्रेनिंग के लिए आईएमए देहरादून(इंडियन मिलिट्री अकादमी देहादून ) भेजा जाता है,जिन कैडेट का चयन भारतीय वायु सेना के लिए हुआ है उनको इंडियन एयर फोर्स अकादमी हैदराबाद आगे की ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है
और जिन कैडेट का चयन भारतीय नौ सेना के लिए हुआ है उनको इंडियन नौ सेना अकादमी एझिमाला केरला आगे की ट्रेनिंग के लिए भेजा जात है,
राष्ट्रीय सेना अकादमी से पासआउट हुए कैडेट्स को जेंटलमैन कैडेट्स के नाम से बुलाया जाता है,इसके बाद
जेंटलमैन कैडेट्स अपने अपने चयनित अकादमी में 1 साल की कठोर ट्रेनिंग को पूरा करते है और भारतीय सेना की तीनो सखाओ में शामिल हो जाते है,
How to join Indian army after 12th for male | CLASS 12 के बाद भारतीय सेना में अधिकारी कैसे बने
इंडियन वायु सेना अकादमी में जेंटलमैन कैडेट्स को 1.5 साल तक विमान को उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है ,लेकिन ट्रेनिंग के 1 साल पूरा हो जाने के बाद ही इन जेंटलमैन कैडेट्स को फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर कमीशन कर दिया जाता है ,
इंडियन नौ सेना अकादमी में जेंटलमैन कैडेट्स को 1 साल की ट्रेनिंग के बाद पासआउट किया जाता है और उप लेफ्टिनेंट के रूप में स्थाई कमीशन दिया जाता है,
इंडियन मिलिट्री अकादमी देहादून में जेंटलमैन कैडेट्स को एक साल की कड़ी ट्रेनिंग के बाद पासआउट किया जाता है ,ima se paasout होने के बाद ये जेंटलमैन कैडेट्स लेफ्टिनेंट के पद पर स्थाई कमीशन होते है और इनको भारतीय सेना की अलग अलग रेजिमेंट में नियुक्ति दी जाती है,
एनडीए की परीक्षा किसके द्वारा आयोजित की जाती है....
एनडीए (NDA) की परीक्षा UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) के द्वारा आयोजित की जाती है,
एनडीए को परीक्षा को देने के लिए शैक्षिक योग्यता.......
भारतीय थल सेना में शामिल होने के लिए .....
यदि आप 12th क्लास के बाद भारतीय थल सेना में शामिल होना चाहते है तो आप क्लास 12 th पास होने चाहिए स्टेट एजुकेशन बोर्ड से या किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से,
भारतीय वायु सेना और नौ सेना में भर्ती होने के लिए........
यदि आप 12 th पास करने के बाद इंडियन एयर फोर्स और इंडियन नेवी में एक अधिकारी के रूप में भर्ती होना चाहते है और एनडीए का फार्म भरना चाहते है तो आप 12 th पास होने चाहिए और आपके पास 12 tg claas मे फिजिक्स ,केमस्ट्री,और मैथ सब्जेक्ट होना चाहिए,,
अगर आप 12th क्लास में पढ़ रहे है और आपके पास ये तीनो सब्जेक्ट है तब भी आप एनडीए का फॉर्म भर सकते है,
आप NDA के आवेदन फॉर्म की जानकारी के लिये https://joinindianarmy.nic.in पर चेक आउट करते रहे
तो दोस्तों अगर आप भी 12th paas hai और भारतीय सेनाओं में बतौर अधिकारी शामिल होना चाहते है तो एनडीए के लिए आवेदन कर सकते है,अगर आपका कोई भी सवाल हो तो आप मुझे कमेंट करे,मैं आपको जरूर answer दूंगा
जय हिंद,
2 टिप्पणियाँ
Jai hind thanks keep posting such information
जवाब देंहटाएंJai bharat
जवाब देंहटाएं